24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शेखावाटी में ऐसे बढ़ रहा है सर्दी का सितम, लोगो की दिनचर्या में आया तेजी से बदलाव,देखे कुछ तस्वीरें

फतेहपुर कृषि अनुसंधान केन्द्र पर न्यूनतम पारे में डेढ़ डिग्री की गिरावट हुई और न्यूनतम पारा माइनस दो डिग्री सेल्सियस

3 min read
Google source verification
patrika news

सीकर. शेखावाटी की हाड़ कंपकपा देने वाली सर्दी ने अपने परवान पर आ गई है। बुधवार को फतेहपुर में पारा शून्य से दो डिग्री नीचे रहा। इसके चलते खेतों में बर्फ की परते जम गई। कड़ाके की सर्दी ने लोगों को धूजा दिया। फतेहपुर कृषि अनुसंधान केन्द्र पर न्यूनतम पारे में डेढ़ डिग्री की गिरावट हुई

patrika news

और न्यूनतम पारा माइनस दो डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। सुबह से उत्तरी पूर्वी नम हवाओं ने शरीर को भेद कर रख दिया। हवा में गलन बढऩे से ठिठुरन का अहसास रहा और तीखी सर्द हवाएं नश्तर सी चुभती रही

patrika news

हालत यह थी कि सुबह नौ बजे लोग खड़े-खड़े धूजते रहे और सर्दी से बचने के सारे उपाए बोने साबित हो गए। दिन में जरूर धूप खिलने से लोगों ने मामूली राहत ली। जिले के ग्रामीण इलाकों में बुधवार को दिन भर बादल व हल्की धुंध छाई रही। अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहा।

patrika news

मौसम विभाग के अनुसार बादलों के कारण भले ही तापमान में ज्यादा गिरावट नहीं आ रही है लेकिन रह-रह कर चलने वाली बर्फानी हवा से शीतलहर जैसी स्थिति बनने लगी है। सरकारी कार्यालयों में दिन में हीटर चलने लगे हैं। वहीं कर्मचारी बाहर धूप में बैठ कर काम निपटा रहे हैं।

patrika news

बाजारों सहित सडक़ों पर लोग दिन में ही अलाव तापते रहे। दिन ढलने के साथ सर्दी भी बढ़ गई। बाजार अन्य दिनों की तुलना में देरी से खुले और जल्दी बन्द हो गए।

patrika news

गिरने लगी हल्की ओस मंगलवार रात 10 बजे से हल्की ओस गिरने लगी और सुबह होते-होते सर्दी बढ़ गई। ओस गिरने से भूमि की नमी बढऩे के कारण अल सुबह छाए मामूली कोहरे के बीच सर्दी के तीखे तेवरों ने आमजन की दिनचर्या को अस्त-व्यस्त कर दिया।

patrika news

लोगों ने देरी से बिस्तर छोड़े। दो -तीन गर्म कपड़े पहनने के बाद भी लोगों को सर्दी से राहत नहीं मिली। नन्हें बच्चे कंपक पाते स्कूल गए। पशुपालक अपने मवेशियों को सर्दी से बचाने की जुगत में लगे रहे हैं।

patrika news

patrika news