21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान में यहां गर्मी के साथ बढ़ती नीर की पीर

गर्मी के तेवर तीखे होते ही शहर में सुचारू जलापूर्ति के जलदाय विभाग के दावे पूरी तरह फेल हो गए हैं। हाल यह हो गया कि शहर के रामलीला मैदान, महामंदिर रोड और देवीपुरा हाउसिंग बोर्ड इलाके में पानी के नल शोपीस बन गए।

2 min read
Google source verification
राजस्थान में यहां गर्मी के साथ बढ़ती नीर की पीर

राजस्थान में यहां गर्मी के साथ बढ़ती नीर की पीर

गर्मी के तेवर तीखे होते ही शहर में सुचारू जलापूर्ति के जलदाय विभाग के दावे पूरी तरह फेल हो गए हैं। हाल यह हो गया कि शहर के रामलीला मैदान, महामंदिर रोड और देवीपुरा हाउसिंग बोर्ड इलाके में पानी के नल शोपीस बन गए। आश्चर्य की बात है इस संबंध में जिम्मेदार जनप्रतिनिधि भी खामोश है। पानी की पीर बढ़ने के साथ टैंकरों के जरिए लोग अपनी प्यास बुझा रहे हैं। यह हाल तो तब है जब जलदाय विभाग की सबसे बड़ी टंकी से जलापूर्ति वाले क्षेत्रों के हैं। कंट्रोल रूम में रोजाना शिकायत करने के बावजूद कार्रवाई नहीं होने से लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। इसी लापरवाही का फायदा उठाते हुए टैंकर से जलापूर्ति करने वालों ने भी मनमर्जी शुरू कर दी है। लोगों का कहना है कि गर्मी की शुरूआत में ही ये हालात हो गए हैं तो मई-जून में क्या होगा। कई जगह तो क्षेत्र विशेष में सुबह व शाम पानी की सप्लाई दी जा रही है।

दावे हुए फेल

शहर में बिजली, पानी और गृहकर के रूप में टैक्स चुकाने के बाद भी लोगों को पीने का पानी मयस्सर नहीं हो रहा है। नाममात्र की सप्लाई आने के कारण औसतन दूसरे दिन पानी का टैंकर मंगवाना पड़ रहा है। वहीं कई लोग पानी की आस में रात के समय भी नलों की ओर ताकते रहते हैं। उस पर तुर्रा ये कि जिम्मेदारों ने अपने फोन तक बंद रखने शुरू कर दिए। जिससे शहर के लोग अपनी समस्या तक किसी को नहीं बता पाते हैं।

इस कारण पेयजल संकट
लोगों का कहना है कि जलदाय विभाग की ओर से गर्मी के सीजन को देखते हुए किसी प्रकार की पूर्व तैयारी नहीं करने के कारण परेशानी आ रही है। हाल यह है कि विभाग के पास तो यह जानकारी तक नहीं है कि कौनसी पाइप लाइन कहां जा रहा है और कई जगह छोटी व कई जगह मोटी पाइप लाइन होने के कारण लोगों को एक समान आपूर्ति नहीं हो पा रही है। जबकि जलदाय विभाग का तर्क है कि आधुनिक जीवनशैली और आबादी बढ़ने के कारण पानी की खपत बढ़ी है। वहीं कई बार बिजली की कटौती और अन्य विभागों की ओर से किए जा रहे कार्यों के दौरान जलदाय विभाग की लाइन टूट जाती है। जिससे जलापूर्ति गड़बड़ा जाती है।

फैक्ट फाइल

पानी का उत्पादन 300 लाख लीटर

शहर में ट्यूबवैल 325

टंकी से जुड 158

सीधे मोहल्ले से जुड़े 167

रोजाना खराब होते हैं 15-16

इनका कहना है

गर्मी के कारण पानी की खपत बढ़ी है। जिन क्षेत्रों में पानी की समस्या है उन्हें अपने क्षेत्र की शिकायत जलदाय विभाग के कंट्रोल रूम में करनी चाहिए। जहां से शिकायतों की मॉनिटरिंग की जाती है। समय पर समस्या को दूर नहीं करने पर संबंधित पर कार्रवाई की जाती है।

चुन्नीलाल, एसई, जलदाय विभाग