21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जानिए क्यों , इस नई नवेली दुल्हन को अपने ससुराल में पहला कदम रखते ही हुआ फक्र

कड़वासरा का कहना हैं कि हकीकत में तो लडक़ी ही दहेज होती है। दुल्हे के पिता रिटायर्ड प्राचार्य जगदीश प्रसाद कड़वासरा का कहना है

2 min read
Google source verification
without dowery


उदयपुरवाटी. कस्बे में शनिवार को आई एक नई नवेली दुल्हन ने ससुराल में कदम रखते ही कहा कि मुझे फक्र है कि मैं एक ऐसे घर की बहू बनी , जो दहेज के खिलाफ है। रिटायर्ड प्राचार्य जगदीश प्रसाद कड़वासरा के बेटे डॉक्टर नरेेेश कड़वासरा की शादी सीकर के दासां की ढ़ाणी निवासी कैलाश पंवार की बेटी डॉ. ममता पंवार के साथ शुक्रवार को हुई है। दहेज में किसी भी प्रकार का दहेज न लेने वाले दुल्हे डॉक्टर नरेश कड़वासरा का कहना है कि अगर इंसान में टैलेंट है ,तो वह दहेज से कई गुना धनराशि , प्यार और मोहब्बत के रुप में इस समाज से अर्जित कर सकता है। कड़वासरा का कहना हैं कि हकीकत में तो लडक़ी ही दहेज होती है। दुल्हे के पिता रिटायर्ड प्राचार्य जगदीश प्रसाद कड़वासरा का कहना है कि उनकी शुरू से ही ईच्छा थी कि जब भी बेटों की शादी करेंगे तो वधू पक्ष से दहेज नहीं लेंगे। शादी की रस्म को लेकर होने वाले तिलक समारोह में भी डॉक्टर कड़वासरा ने बड़ी धनराशि लौटा दी और दहेज के लिए पहले से भी साफ मना कर दिया था।

छात्रा की गंदी-गंदी फोटो लेकर इस काम के लिए दबाव डालता रहा लड़का, ऐसे बच पाई ये लड़की

मारपीट का आरोप
नवलगढ़. गांव कोलसिया एक व्यक्ति ने मारपीट का आरोप लगाते हुए थाने में मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने बताया कि गांव कोलसिया निवासी ओमप्रकाश ने रिपोर्ट दी कि वह ऊंट गाड़ी से डूडियों की जाव में तुड़ा लेकर जा रहा था। शराब ठेके के पास सुरेश, गिरधारी, कपिल ऊर्फ टोनी ने लाठियों से मारपीट की व दो सो रुपए छीन कर ले गए।

मुस्लिम बुजुर्ग ने श्मशान भूमि को बना दिया गार्डन, सुबह-सुबह ही मिल जाती हैं इन्हें लाख दुआएं

भांजे की शादी में गए परिवार के घर लाखों की चोरी, चोरों ने यहां महिलाओं की साड़ी तक नहीं छोड़ी