
सीकर. कंवरपुरा गांव में गुरुवार को दोपहर एक अजीब हादसा हुआ। जिसमें अपने खेत में सरसों की फसल थ्रेसर मशीन से निकालने के दौरान एक महिला की चोटी उसमें आ जाने से उसकी खोपड़ी के सारे बाल जड़ सहित उखड़ गए। अचानक एक साथ पूरे बाल उखड़े तो खोपड़ी से खून बहने लगा। इसके बाद गंभीर अवस्था में महिला को एसके अस्पताल में लाया गया। जहां से उसे जयपुर रैफर कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार कंवरपुरा गांव में विमला देवी (45) थ्रेसर मशीन में फसल निकलवाने में सहयोग कर रही थी। महिला जैसे ही मशीन के पास में आई तो उसकी चोटी मशीन में फंस गई। इसके बाद महिला के चीख पुकार सुनकर परिजन दौड़े और विमला को बमुश्किल मशीन से छुड़ाया। विमला के पति चुन्नीलाल के अनुसार इससे उसकी खोपड़ी के सारे बाल चपेट में आ गए। इसके बाद सिर से खून बहने लगा तो इलाज के लिए उसे अस्पताल लेकर पहुंचे।
उतर गई पूरी त्वचा
अस्पताल में आने के बाद पता चला कि बालों के कारण सिर की खोपड़ी की सारी त्वचा उतर गई है। चिकित्सक जितेंद्र भूरिया व कैलाश जाट ने स्थिति को नियंत्रण में करते हुए खोपड़ी के टांके लगाकर त्वचा को चिपकाया। नर्सिंग स्टाफ मूल सिंह तंवर, महावीर प्रसाद व राकेश कुमार के अनुसार महिला को जयपुर एसएमएस अस्पताल में भिजवा दिया गया है।
वाहन की टक्कर से वृद्ध की मौत
रींगस. राष्ट्रीय राजमार्ग 52 पर भोपतपुरा के पास गुरुवार देर शाम अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से एक बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई। बुर्जुग की शिनाख्त नहीं होने पर पुलिस ने शव को रींगस सीएचसी में रखवाया है। पुलिस के अनुसार भोपतपुरा के पास पैदल सडक़ पार करते समय किसी वाहन ने बुजुर्ग को टक्कर मार दी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के करीब एक घंटे बाद वहां से गुजर रहे बाइक चालकों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस को शव के पास से पहचान का कोई भी दस्तावेज नहीं मिलने से उसकी शिनाखत के नहीं हो पाई।
Published on:
20 Apr 2018 01:31 pm
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
