
VIDEO: महिला ने रोते हुए की पति के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग
सीकर. फतेहपुर रोड निवासी महिला ने पति के हत्यारों को गिरफ्तार करने की मांग की है। पुलिस पर मामले को गंभीरता से नहीं लेने का आरोप लगाते हुए एसपी को डाक से ज्ञापन भी भेजा है। चूरू रेलवे लाइन पर फाटक नम्बर एक निवासी नजमा ने ज्ञापन में बताया कि 13 मई 2022 को अस्पताल में उपचाराधीन जेठुते को देखने जा रहे जेठ अनु से देर रात को कालू उर्फ गौरव नायक, पिंटू व अन्य लोगों ने रुपए मांगते हुए मारपीट की थी। जिसे बचाने बाहर निकले पति बिरू पर भी आरोपियों ने हमला कर दिया। घटना के बाद आरोपी फरार हो गए। अस्पताल ले जाने पर पति ने दम तोड़ दिया। पर मामले में पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। आरोप है कि मदद की बजाय उद्योग नगर पुलिस उसे थाने बुलाकर धमका रही है। गवाही देने पर भी गवाह लाने की बात कही जा रही है। थानाधिकारी कार्रवाई नहीं चाहने की बात लिखित में देने व आर्थिक मदद करवाने की बात कह रहे हैं। इससे हौंसला बुलंद आरोपी उसे घर आकर धमकी दे रहे हैं। नजमा ने जांच अधिकारी बदलकर न्याय की गुहार लगाई है।
नहीं मिले साक्ष्य, जांच जारी
इधर, मामले में थानाधिकारी श्रीनिवास जांगिड़ ने बताया कि एफएसल की जांच में हत्या के सबूत नहीं मिले हैं। दोनों पक्षों को एसपी के सामने भी पेश किया जा चुका है। मामले की जांच अभी जारी है।
Published on:
17 Jan 2023 08:29 pm
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
