
गैर मर्द से अवैध संबंध, बेटा पैदा हुआ तो कर दिया उसका ये हाल
सादुलपुर (चूरू). ये खबर है मां की ममता को शर्मसार कर देने वाली। ये वाक्य है पति-पत्नी के रिश्ते को तार-तार कर देने वाला। ये घटना है हर किसी को झकझोर देने वाली। उस मासूम का कोई कसूर नहीं था। उसने बस मां का आंचल चाहा था, मगर उसे मौत मिली। मौत देने वाला और कोई नहीं था बल्कि अपना ही था। तभी तो किसी को कानों-कान खबर तक नहीं लगी। पता तब चला कि खाली प्लॉट में पड़ा नवजात का शव बदबू मारने लगा। वारदात राजस्थान के चूरू जिले के सादुलपुर उपखण्ड के गांव मानुपरा की है।
हुआ यूं कि गांव मानपुरा स्थित एक प्लॉट में रविवार को एक नवजात का शव मिला। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का निरीक्षण किया। संभवत: किसी अज्ञात महिला ने अपने गलत कृत्य को छिपाने के लिए नवजात को प्लॉट में जिंदा या मुर्दा छोड़ दिया।
लोगों में यह भी चर्चा रही कि किसी महिला के अवैध संबंधों की वजह से ये नवजात दुनिया में आया होगा, मगर इसके जीने का हक उसी महिला ने छीन लिया। थानाधिकारी भगवानसहाय मीणा के अनुसार इस संबंध में गांव के पप्पूसिंह मेघवाल ने पुलिस को सूचना देकर बताया कि रविवार सुबह जब परिवार के लोग प्लॉट में गए, तो वहां बदबू आ रही थी। जिसकी सूचना पर वह मौके पर पहुंचा तो प्लॉट में बने एक छप्पर के कोने में नवजात मृतावस्था में पड़ा था। गांव के नारायणाराम, बन्नेसिंह आदि सहित प्रमुख लोगों को सूचना दी।
मौके पर पहुंचे एसआई गोपीचंद ने बताया कि नवजात का शव लगभग दो दिन पुराना लगता है। नवजात खून से सने कपड़ों में लपेटा हुआ था तथा बच्चे की ओल नाळ भी नहीं काटी थी। जिससे अनुमान है कि बच्चे को जन्म देने के तुरंत बाद छोड़ा गया है। संभवत: उस वक्त वह जिंदा हो। पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से बच्चे का पोस्टमार्टम करवाकर ग्रामीणों के सहयोग से शव को दफनाने की कार्रवाई की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Published on:
21 May 2018 07:18 pm
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
