10 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

राजस्थान में फिर गला रेत कर हत्या, घर से अपहरण कर महिला को बनाया शिकार

राजस्थान के सीकर जिले के थोई थाना इलाके के प्रीतमपुरी गांव में मंगलवार रात एक महिला का गला रेतकर हत्या करने से सनसनी फैल गई।

2 min read
Google source verification

सीकर

image

Sachin Mathur

Jul 13, 2022

राजस्थान में फिर गला रेत कर हत्या, घर से अपहरण कर महिला को बनाया शिकार

राजस्थान में फिर गला रेत कर हत्या, घर से अपहरण कर महिला को बनाया शिकार

सीकर/प्रीतमपुरी/कांवट. राजस्थान के सीकर जिले के थोई थाना इलाके के प्रीतमपुरी गांव में मंगलवार रात एक महिला का गला रेतकर हत्या करने से सनसनी फैल गई। मृतका उगांता देवी (28) पत्नी महेन्द्र का शव मंगलवार रात को घर से कुछ दूरी पर मिला। जिसकी सूचना पर पुलिस रात को ही मौके पर पहुंची। जहां आक्रोशित परिजनों ने हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं होने तक मृतका का शव उठाने से इन्कार कर दिया। बाद में पुलिस अधिकारियों की समझाइश व आश्वासन पर सुबह शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल ले जाया गया। मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। डॉग स्क्वाड व एफएसएल की टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए हैं।

बच्चे के रोने पर मिली जानकारी
परिजनों के अनुसार मृतका उगांता देवी अपने घर के एक कमरे में बच्चे के साथ अलग सो रही थी। इसी दौरान हत्यारे उसके कमरे में घुस गए। जिन्होंने उसका अपहरण कर हत्या के बाद उसका शव घर के पास फेंक दिया। उन्होंने बताया कि कुछ देर बाद जब उन्हें बच्चे के रोने की आवाज आई तो वे कमरे में पहुंचे। जहां उगांता को नहीं पाकर उन्होंने उसकी तलाश शुरू की। जो घर से कुछ दूरी पर मृत अवस्था में मिली। जिसका गला धारदार हथियार से रेता हुआ था। उसे इस हालत में देख परिजनों के होश फाख्ता हो गए। मृतका के जेठ राजेन्द्र ने तुरंत पुलिस को इसकी जानकारी दी। जिसके बाद थोई थाना पुलिस मौके पर पहुंची।

शव उठाने से इन्कार, हत्यारों को गिरफ्तारी की मांग
पुलिस के पहुंचने पर परिजनों ने मृतका का शव का उठाने से इन्कार कर दिया। परिजनों का कहना था कि उगांता का पहले अपहरण कर बाद में हत्या की गई है। जिसके हत्यारों को गिरफ्तार किया जाए। इसके बाद ही शव उठाने दिया जाएगा। मौके पर पहुंचे डिप्टी गिरधारी लाल शर्मा व थोई थानाधिकारी आलोक पूनियां ने हत्यारों को जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन देकर सुबह शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया।

दो बच्चों की मां है मृतका, 20 साल से रह रहा था परिवार
जानकारी के अनुसार मृतका का परिवार मूल रूप से भारू की ढाणी तन चीपलाटा का रहने वाला है। जो करीब 20 साल से प्रीतमपुरी में रह रहा है। मृतका उगांता दो बच्चों की मां है। जिसका एक बेटा पांच व दूसरा दो साल का है। रात को वह अपने बेटे के साथ ही सो रही थी। इसी दौरान उसकी हत्या कर दी गई।