
VIDEO: महिलाओं ने लिया लोकतंत्र की रक्षा के लिए हमारा वोट का संकल्प
नीमकाथाना. भारतीय संस्कृति, परम्परा व अखंड सौभाग्य के प्रतीक पर्व करवा चौथ के अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा एक अभिनव नवाचार करते हुए सामूहिक रूप से करवा चौथ उत्सव का आयोजन किया गया, जिसमें महिला मतदाताओं ने मतदाता जागरूकता अभियान स्वीप के अंतर्गत हाथों में मेहंदी से स्वीप लिखवा कर सामूहिक रूप से लोकगीतों के माध्यम से शत प्रतिशत मतदान का संकल्प लिया।
महिला एवं बाल विकास विभाग उपनिदेशक संजय चेतानी ने कहा कि मतदान हमारा केवल अधिकार ही नहीं, बल्कि नैतिक कर्तव्य भी है, यह हम सब की जिम्मेदारी है कि हम अपने सभी परिचितों, परिजनों को आगामी चुनावों में शत प्रतिशत मतदान करने के लिए प्रेरित करें। महिला पर्यवेक्षक सरोज इंदुलिया ने कहा कि करवा चौथ के साथ-साथ लोकतंत्र का त्योहार भी जरूरी है, इसमे भी सभी महिलाओं को बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए। महिलाओं को आगामी चुनावों में बिना किसी भय या पक्षपात के निर्भीक हो कर मतदान करने की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर कृषि पर्यवेक्षक प्रियंका, डॉक्टर भावना, महिला सुपरवाइजर सोनिया यादव, बबिता कुमावत, इंदिरा, किरण, सरोज सुनीता सिरावता सहित अनेक महिलाएं उपस्थित थी।
थोई. इलाके के नजदीकी ग्राम रूपपुरा उदलवास के शहीद श्रवण सिंह राउमावि में बुधवार को स्वीप गतिविधि के तहत मतदाताओं को जागरूक करने के लिए प्रभात फेरी का आयोजन किया गया। इस दौरान छात्राओं द्वारा हाथों में मेहंदी लगाकर, मतदान संबंधी नारे लिखकर तथा रंगोली बनाकर मतदान के लिए जागरूक किया गया। संस्था प्रधान आशु सिंह के द्वारा विद्यार्थियों को मतदान करने को लेकर जागरूक किया गया। विद्यार्थियों ने मानव शृंखला से वोट की आकृति बनाकर मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया। इस दौरान गिरधारी लाल सैनी, संदीप सैनी, मूलचंद यादव, वेणी प्रसाद वर्मा, रतनलाल सैन, सुमन, सुमित्रा शर्मा, हंसराज आदि मौजूद रहे।
प्रभात फेरी निकाली
पाटन. ब्लॉक के महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय छाजा की नांगल, राजकीय सीनियर सैकंडरी स्कूल बल्लूपुरा, राजकीय सीनियर सैकंडरी स्कूल रामसिंहपुरा व कांथली गांव में बुधवार को विद्यार्थियों ने प्रभात फेरी निकाल कर मतदाता जागरूकता का संदेश दिया। 25 नवंबर को मतदान दिवस के दिन सभी मतदाताओं को अपने मताधिकार का उपयोग करने तथा निर्वाचन में अपनी सहभागिता दर्ज करने के लिए संदेश दिया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा शपथ ली गई कि वे अपने परिवार आस-पड़ोस मोहल्ले और गांव में सभी मतदाताओं को मतदान केंद्र तक पहुंच कर मतदान करने के लिए प्रेरित करेंगे। प्रभात फेरी में विद्यालय स्टाफ गांव के प्रबुद्ध जन तथा बूथ लेवल अधिकारियों ने भाग लिया।
अजीतगढ़. कस्बे के राउमावि में बुधवार को स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत मतदाता जागरूकता रैली को प्रधानाचार्य सुमन गोडवाल ने हरी झंडी दिखाई। राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के कार्यक्रम अधिकारी सुभाष स्वामी ने बताया कि मतदाता जागरूक रैली ज्यादा से ज्यादा मतदान के लिए प्रेरित करने के लिए चुनाव आयोग के निर्देश पर निकाली गई है। रैली बुधवार को स्कूल परिसर से रवाना होकर कस्बे के विभिन्न स्थानों पर घूमती हुई वापस स्कूल परिसर में संपन्न हुई। इस दौरान विद्यार्थियों ने मतदाताओं को जागरूक करने के नारे लगाए। यह मतदाता जागरूक रैली राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वावधान में आयोजित की गई है।
Published on:
02 Nov 2023 11:08 am
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
