14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

world heritage day : दिल के झरोखे से हैं अंग्रेजों के जमाने की ये हवेलियां, जानें इनकी खासियत तस्वीरों में

कहीं दिल के झरोखे सी हवेलियां तो कहीं पुरखों की याद दिलाती छतरियां।

3 min read
Google source verification
shekhawati haveli

कहीं दिल के झरोखे सी हवेलियां तो कहीं पुरखों की याद दिलाती छतरियां। इन सब पर चित्रकारी ऐसी कि जिसे बार-बार देखने को मन करे। ये सब देखना है तो राजस्थान के शेखावाटी अंचल चले आइए। आज विश्व हैरिटेज दिवस 2018 के मौके पर हम आपको दिखा रहे हैं शेखावाटी में स्थापत्य कला के कुछ बेजोड़ नमूने।

shekhawati haveli

शेखावाटी की इन हवेलियों को बनाने वालों ने इतने अच्छे तरीके से बनाया गया है कि देखने वाला इनका कायल हो जाता है हवेलियों कि दीवारों पर सुन्दर व अद्भुत चित्र उकेरें गए हैं।

shekhawati haveli

इन चित्रों में कई तरह की आकृ तियां दी गई हैं, जिनमें महिलाओं, राजा रानियों,पशु पक्षी, हाथीघोड़े व कई ऐसी चीजे हैं जिन्हें पेन्टिग का रूप दिया गया है।

shekhawati haveli

-इन पेन्टिगों से शायद उस जमानें में बच्चे उन वस्तुओं को जान पाते थे जो उन्होंने कभी वास्तव में देखी भी नहीं होगी।

shekhawati haveli

पेंटिगोंं में अंग्रजों के जमाने के भी चित्रों के उदहारण बनाए गए हैं, जिनमें रेलगाड़ी , सैनिकों द्वारा महिलाओं को बन्दी बनाना, रंग महल में नाचती हुई महिलाएं आदि देखने को मिलते हैं।

shekhawati haveli

-हवेलियों के आंगन में भी कई $रंग बिरंगी कृष्ण रासलीला की सुन्दर तस्वीरें बनाई गई हैं।

shekhawati haveli

राजस्थान के शेखावाटी की धूलभरी गलियों में ये अनोखी आभा लिए हवेलियां यहां आने वाले को दोबारा आने पर मजबूर कर देती हैं।

shekhawati haveli

शायद इसलिए ही यहां सालभर में हजारों पर्यटक आकर इन धरोहरों की शोभा बढ़ा रहें हैं। जिनसे यहां रहने वाले व्यापारियों कि अच्छी आय हो जाती है।

shekhawati haveli