सीकर. शहर में शुक्रवार को एक युवक व बुजुर्ग ने फंदे पर झूलकर आत्महत्या कर ली। राधाकिशनपुरा में 23 वर्षीय युवक किराये के मकान में फांसी के फंदे पर झूलता मिला। उद्योग नगर थानाधिकारी श्रीनिवास जांगिड़ ने बताया कि मृतक रसीदपुरा निवासी प्रतीक नर्सिंग विद्यार्थी था। उसका शव शुक्रवार को कमरे में ही फंदे पर लटका मिला। इसी तरह अंबेडकर नगर निवासी सांवरमल (62) पुत्र कुरडाराम का शव सुबह भैरूपुरा रोड पर एक टीनशेड पर फंदे से झूलता मिला। एएसआई राजेश कुमार ने बताया कि मृतक सांवरमल कई महीनों से मानसिक तनाव में था। गुरुवार सुबह घर से निकलने के बाद वह वापस नहीं लौटा।