25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीकर में हुआ दिलदहला देने वाला खुलासा,भाई-भतीजे ने मिलकर दिया इस दर्दनाक घटना को अंजाम

इलाके के दादिया रामपुरा गांव में हुई मुकेश जाट की हत्या का पुलिस ने दूसरे दिन राजफाश करते हुए बताया कि मुकेश की हत्या शराब पीने के दौरान हुए झगड़े की

2 min read
Google source verification
sikar , news


रींगस. इलाके के दादिया रामपुरा गांव में हुई मुकेश जाट की हत्या का पुलिस ने दूसरे दिन राजफाश करते हुए बताया कि मुकेश की हत्या शराब पीने के दौरान हुए झगड़े की रंजिश को लेकर भाई और भतीजे ने की थी। मामले में पुलिस ने बुधवार को दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। जयपुर में मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। थानाधिकारी सुनील गुप्ता ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित दादिया रामपुरा गांव निवासी जितेन्द्र बलाई व उसका भतीजा जितेन्द्र बलाई है। पूछताछ में सामने आया है कि दारिया रामपुरा गांव निवासी नंद किशोर बलाई ने रात करीब नौ बजे शराब की एक बोतल खरीदी थी।

VIDEO रींगस में फिर मर्डर : इस हाल में पड़ा मिला शव, पूरे इलाके में फैली सनसनी

इस दौरान उसका भतीजा अजय कुमार भी नंद किशोर के साथ था। पास ही स्थित ढाणी बेरावाली का निवासी मुकेश जाट भी इनके साथ शराब पीने के चला गया। शराब पीने के दौरान ही मुकेश व नंद किशोर के बीच कहासुनी हो गई। इस पर अजय ने फोन कर नंद किशोर के छोटे भाई जितेन्द्र को वहां बुला लिया। जितेन्द्र और अजय ने नंदकिशोर को घर ले जाकर छोड़ दिया। अजय ने नंदकिशोर को शराब पीने के दौरान हुई कहासुनी की बात बताई तो इस पर जितेन्द्र ने घर से लकड़ी ली। बाद में जितेन्द्र और अजय वापस आए। उन्होंने आते ही मुकेश से मारपीट शुरू कर दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

VIDEO सीकर में दर्दनाक हादसा : सड़क पर छूटा भाई-बहन का साथ

लाठी से किए13 वार

अजय और जितेन्द्र ने मुकेश के सिर और शरीर के अन्य हिस्सों पर लाठी से 13 वार किए। पोस्टमार्टम के दौरान यह खुलासा हुआ है। हत्या के दोनों आरोपित छात्र है। इनमें से मुकेश रींगस में बीए द्वितीय वर्ष में पढ़ रहा है। जितेन्द्र भी कॉलेज का विद्यार्थी है।