21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

धारदार हथियार से गर्दन रेतकर युवक की हत्या

विधायक मील ने मृतक के परिवार को 51 हजार की आर्थिक सहायता की

2 min read
Google source verification

सीकर

image

Ajay Sharma

Mar 16, 2024

murder_case.jpg

युवक का खून से लथपथ शव घर से मिला 500 मीटर दूर नाले में

थाना इलाके के ढाणी गुमानसिंह की माना की ढाणी के पास नाले में एक युवक का लहूलुहान शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। शव मिलने की सूचना आग की तरह आसपास में फैल गई और मौके पर लोगो को भीड़ जमा हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकरी लेकर डॉग स्क्वायड व एफएसएल की टीम को मौके पर बुलाया। मौके पर पहुंची डॉग स्क्वायड व एफएसएल की टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए। इसके बाद पुलिस शव को उठाने लगी तो परिजनों व ग्रामीणों ने शव उठाने से मना कर दिया। लोगो की मांग थी कि हत्यारे को गिरफ्तार किया जाए व मृतक के परिवार को आर्थिक मदद दी जाए। इस पर डीवाईएसपी इनसार अली ने लोगो से समझाईस कर मामले को शांत करवाया और शव को कस्बे के राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया जहां पर मेडिकल बोर्ड से उसका पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौप दिया। विधायक सुभाष मील भी खंडेला चिकित्सालय की मोर्चरी में पहुंचे और परिजनों को सांत्वना देते हुए मृतक के परिवार को 51 हजार रुपये की आर्थिक मदद की। जानकारी के अनुसार माना की ढाणी तन गुमानसिंह की ढाणी निवासी युवक किशन मीणा (35) का शव उसके घर से करीब 500 मीटर की दूरी पर नले में पड़ा हुआ था। सुबह करीब साढ़े सात बजे दूध लेकर लौट रहे एक युवक की नजर उस पर पड़ी तो उसने उसके पास जाकर देखा ओर सरपंच को घटना की सूचना दी। इसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली तो युवक की गर्दन पर किसी धारदार हथियार से गर्दन रेतकर हत्या की हुई थी। मृतक के भाई राकेश कुमार ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि 14 मार्च की रात्रि में अज्ञात लोगो ने उसके बड़े भाई किशनलाल की धारदार हथियार से गर्दन काटकर हत्या कर दी।

तीन भाइयों में सबसे बड़ा था मृतक
तीन भाइयों में सबसे बड़ा था मृतक किशन। दो भाई इससे छोटे है तीनो भाई ही मजदूरी करते है। 5 बच्चो का पिता था मृतक- मृतक के तीन पुत्री व दो बेटे है। बड़ा बेटा बचपन से ही विकलांग है । लोगो ने बताया कि वह तो उठा भी नही सकता है। ऐसे में अब उन बच्चो का गुजारा कैसे होगा। 5 बच्चो के सिर से पिता का साया उठ गया। मृतक के 5 बहिने है तथा व्रद्ध माता पिता है।


मजदूरी कर चलाता था परिवार
मृतक आसपास में ही मजदूरी करके अपने परिवार का गुजरा कर रहा था। किशन की हत्या होने पर अब परिवार का गुजरा कैसे होगा।

पुलिस जल्द करेगी हत्या का खुलासा
थानाधिकारी मांगीलाल का कहना है कि पुलिस ने संदिग्ध कुछ लोगो को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस हत्यारे के आसपस पहुंच चुकी है। जल्द ही हत्या का खुलासा कर दिया जाएगा।