सीकर. राजस्थान के सीकर जिले की खंडेला पुलिस ने देसी पिस्टल व कारतूस के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी को अंजाम देने की फिराक में देसी पिस्टल व कारतूस लेकर जा रहे एक युवक को सीकर की खंडेला पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी ने पुलिस को देखकर भागने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने पीछा कर आरोपी को पकड़ लिया। आरोपी राजपुरा का रानोली निवासी शीशराम (19) है। जो किसी वारदात की फिराक में थी। पुलिस ने बताया कि आरोपी के देसी पिस्टल लेकर गरारा से सेवली की तरफ पैदल जाने की सूचना मुखबिर से मिली थी। इस पर पुलिस मौके पर पहुंची तो वह पुलिस को देख भागने लगा। जिसके बाद पुलिस ने उसे पीछाकर पकड़ा। तलाशी लेने पर उसके पास एक देसी पिस्टल व 2 कारतूस मिले। जिन्हें बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।