
Video: सड़क दुर्घटना में युवक की मौत, शव रख कर किया प्रदर्शन, पुलिस ने की समझाइश
सीकर/फतेहपुर.कस्बें में गुरुवार रात सडक दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार ग्राम गंगापुरा तहसील रामगढ़ निवासी विजयकुमार पुत्र हरलाल मेघवाल फतेहपुर से अपने गांव जा रहा था कि दो जांटी बालाजी के पास अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी, जिससे उसकी धानुका अस्पताल में मौत हो गई। विजय कुमार नर्सिगकर्मी के रूप मे काम करता था।
2 वर्ष पहले हुआ था विवाह
विजयकुमार को दो वर्ष पहले विवाह हुआ था और आठ माह की बेटी है। उसके एक बडा भाई है ओर एक छोटी बहन है। पिता खेती बाडी का काम कर
डॉक्टर के दुर्व्यवहार पर लोगों ने किया प्रदर्शन
मृतक के परिजनों ने ड्यूटी पर तैनात डाक्टर पर उनसे दुर्व्यवहार का आरोप लगाया। आरोप है कि जब मृतक विजयकुमार को धानुका अस्पताल लाए तो डयूटी डाक्टर ने मृतक को देखा भी नहीं और मरीज के परिजनों के साथ बदसलूकी कर बाहर भेज दिया। इससे मरीज के परिजन आक्रोशित हो गए। परिजनों शव को वहीं पर शव को रखकर प्रदर्शन किया । थोडी देर में ही पूर्व जिप सदस्य रामस्वरूप महिचा,पीसीसी सदस्य महावीर मेव,पूर्व पार्षद पुरूषोतम आचार्य सहित कई जनर्र्प्रतिनिधि आ गए और ट्रोमा सेंटर में शव को रखकर प्रदर्शन किया तथा डयूटी डाक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की । शहर कोतवाल गुर भूपेन्द्रसिंह की एक घंटे तक लोगों से समझाईश की इसके बाद परिजन शव को मोर्चरी में ले गयें ।
Published on:
26 Mar 2023 10:55 am
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
