सीकर. कोतवाली थाना इलाके के दरगाह बड़े हकीम साहब की मस्जिद में चोरी का मामला सामने आया है। चोर दरगाह के गल्ले को तोडकऱ उसमें रखे रुपए चुरा ले गया। जो सीसीटीवी कैमरे में भी कैद मिला है। मामले में वार्ड 38 निवासी अमीरूद्दीन तगाला पुत्र अलीम खां ने पुलिस में रिपोर्ट दी है। जिसमें बताया कि वह मोहल्ला कुरेशियान स्थित दरगाह बडे हकीम साहब की मस्जिद के अध्यक्ष है। 9 जून को एक युवक ने मस्जिद में घुसकर दान पात्र का गल्ला तोडकऱ उसमें रखे रुपये चुरा ले गया। जो सीसीटीवी कैमरे में कैद मिला है। जो अपनी जेब में चोरी के लिए औजार भी साथ लेकर आया था। रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।