26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीएम राइज स्कूल की योजना में जिले के 4 विद्यालय शामिल

चितरंगी के दो और बैढऩ व देवसर के एक-एक विद्यालय का चयन ....

less than 1 minute read
Google source verification
4 schools of Singrauli included in the plan of CM Rise School

4 schools of Singrauli included in the plan of CM Rise School

सिंगरौली. शासन स्तर से तैयार सीएम राइज स्कूल संबंधित योजना के तहत यहां जिले के 4 विद्यालयों का चयन किया गया है। शिक्षा अधिकारियों के मुताबिक चयनित स्कूलों के संरचनात्मक विकास को लेकर विभाग की ओर से विद्यालय संबंधित जानकारी व प्रस्ताव मांगा गया है। प्राप्त निर्देशों के मुताबिक चितरंगी के दो और वैढऩ व देवसर के एक-एक विद्यालयों का चयनित किया गया है।

जिला शिक्षा अधिकारी आरपी पाण्डेय के मुताबिक इन चयनित स्कूलों में योजना व निर्देशों के अनुरूप सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी। शासन से मिले निर्देशों के अनुरूप विद्यालयों में स्मार्ट कक्षा तैयार करना होगा। पुस्तकालय व प्रयोगशालाओं को और अपग्रेड करना होगा। इसके अलावा स्कूल से ही ऑनलाइन कक्षाओं के संचालन सहित अन्य दूसरी व्यवस्था भी करना होगा।

सीएम राइज स्कूल के लिए निर्धारित व्यवस्था
- नर्सरी से लेकर हायर सेकंडरी तक विकसित होगा।
- हिन्दी के अलावा अंग्रेजी माध्यम की पढ़ाई होगी।
- 1500 छात्रों के लिए अधोसंरचना तैयार करना होगा।
- स्कूल के लिए वाहन व पहुंच मार्ग बनाना होगा।
- 10 किलोमीटर दूर तक के बच्चों को लाना होगा।

चयनित विद्यालय
- शासकीय मॉडल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चितरंगी
- शासकीय हाइस्कूल चकरिया, चितरंगी
- शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय देवसर
- शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हर्रई, वैढऩ