13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

10 दिन में पकड़े 600 अवैध बिजली कनेक्शन

छापामारी व समझाइश से बिजली चोरी रोकने की जुगत में अधिकारी

2 min read
Google source verification
600 illegal power connections caught in 10 days

600 illegal power connections caught in 10 days

सिंगरौली. चोरी की बिजली से कृषि या अन्य उपकरण चला रहे हैं तो सतर्क हो जाएं, क्योंकि यह आप पर अब भारी पड़ सकता है। जिले के ग्रामीण क्षेत्र में बड़ी संख्या में कृषि कार्य में चोरी की बिजली का उपयोग हो रहा है। यह खबर लगने के बाद बिजली अधिकारी चौकन्ना हो गए हैं। इसके लिए अधिकारियों की ओर से छापामार कार्रवाई का अभियान शुरू किया गया है।
दरअसल, घोषित तौर पर जिले के ग्रामीण क्षेत्र के सात वितरण केन्द्रों के अधीन क्षेत्र में ३५ हजार छह सौ कृषि कनेक्शन चल रहे हैं, लेकिन माना जा रहा है कि इनके अलावा लगभग पांच हजार अवैध कनेक्शनों पर भी कृषि कार्य में चोरी की बिजली का उपयोग हो रहा है। जिले मेें कृषि कार्य में इतनी बड़ी संख्या में अवैध कनेक्शन चलने और उनमेें चोरी की बिजली का उपयोग होने की स्थिति सामने आने के बाद मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र बिजली कंपनी मुख्यालय जबलपुर मेंं चिंता छाई है।

एक सप्ताह पहले मिले निर्देश
बिजली कंपनी के जबलपुर मुख्यालय में इस स्थिति की समीक्षा के बाद एक सप्ताह पहले जिले में पदस्थ अधिकारियों को बिजली चोरी रोकने के लिए हर क्षेत्र में छापामारी का निर्देश दिया गया। इसकी पालना मेंं बिजली कंपनी के स्थानीय ग्रामीण क्षेत्र के कार्यपालन यंत्री कार्यालय के निर्देशन में कृषि कार्य मेंं बिजली चोरी रोकने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। कार्यपालन यंत्री एमएस चंदेल के अनुसार इसके लिए दस टीम बनाई गई है। हर टीम में सहायक यंत्री या कनिष्ठ यंत्री प्रभारी बनाए गए हैं। उनके साथ दो-दो फील्ड कार्मिक भी तैनात किए गए हैं। उन्होंने बताया कि बिजली चोरी रोकने के लिए इन टीमोंं की ओर से चौबीस घंटे निगरानी कर सूचना जुटाई जा रही है। इसके बाद मौके पर छापा मारा जा रहा है। टीमों की ओर से मौके से बिजली चोरी मेेंं उपयोग हो रहा सामान जब्त किया जा रहा है।

जारी रहेगी कार्रवाई
अभियान मेंं अब तक 600 अवैध कनेक्शन पकड़े गए हैं। इनमें चोरी की बिजली का उपयोग करने वाले लोगों को विधिवत कनेक्शन लेने के लिए समझाइश दी जा रही है ताकि बिजली चोरी को रोका जा सके। बताया गया कि इस दौरान रजमिलान वितरण केन्द्र के अधीन गांव मलगा में छापामारी में 15 दिसंबर को एक ही दिन में 12 लोगों को कृषि कार्य में चोरी की बिजली का उपयोग करते हुए पकड़ा गया। वहां बिजली चोरी मेंं उपयोग होने वाला सामान जब्त कर संबंधित लोगों को कनेक्शन लेने के लिए समझाईश दी गई। किसानों पर बिजली चोरी के लिए नियमानुसार जुर्माना भी लगाया गया है। इसी प्रकार माड़ा, चितरंगी, सरई, बरगवां व अन्य वितरण केन्द्रों के अधीन गांवों में भी छापामारी की जा रही है।

10 दिन से अभियान चला रहे हैं
बिजली कंपनी, ग्रामीण संभाग सिंगरौली के डीइ एमएस चंदेल का कहना है कि कृषि कार्य में बिजली चोरी रोकने के लिए मुख्यालय के निर्देश पर 10 दिन से अभियान चलाया जा रहा है। इसके लिए टीम गठित की गई है। अब तक इस संंबंध में संतोषजनक कार्रवाई की गई है। बिजली चोरी रोकने का अभियान पूरे दिसंबर माह तक चलाया जाएगा। किसान नियमित कनेक्शन लेने के बाद खेत में बिजली का उपयोग कर बिजली कंपनी को सहयोग दे सकते हैं।