20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सिंगरौली

तेज रफ्तार कोयला वाहन ने युवक को रौंदा, गांव में छाया मातम

ग्रामीणों के साथ परिजनों ने सडक़ पर शव रखकर किया प्रदर्शनतीन थानों की पुलिस ने संभाला मोर्चा, प्रशासन ने पीडि़त परिवार को दिलाई 4 लाख रुपए मुआवजा राशि, नौकरी देने का भी वादा

Google source verification

सिंगरौली. कोयला परिवहन कर रहे ट्रेलर वाहन ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दिया। जिससे युवक की मौके पर मौत हो गई। दुर्घटना के बाद चालक मौके से वाहन छोडकऱ फरार हो गया। घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने झलरी कबरा डोल उचित मूल्य की दुकान के पास सडक़ पर शव रखकर विरोध-प्रदर्शन शुरू कर दिया। इससे वहां 17 घंटे तक मार्ग पर आवागमन बाधित रहा। भीड़ को काबू में करने के लिए अजाक डीएसपी के साथ लंघाडोल, सरई, माड़ा थाने का पुलिस बल मोर्चा संभालने में जुटा रहा। लंघाडोल थाना क्षेत्र के झलरी गांव में हुई दुर्घटना में परिजन सहित ग्रामीणों ने घंटों तक बवाल काटा है।

पुलिस ने बताया कि झलरी निवासी आशीष कुमार शाह पिता नंदकुमार शाह उम्र 19 वर्ष शुक्रवार की रात करीब साढ़े 11 बजे बाइक पर सवार होकर डोंगरी जा रहा था। तभी कोयला परिवहन कर रहे ट्रेलर वाहन क्रमांक यूपी 64 बीटी 1939 का चालक ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दिया। जिससे युवक की मौत हो गई। वहीं उसकी बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे की सूचना पर पहुंचे ग्रामीणों में गुस्सा फूट पड़ा और ट्रेलर वाहन में तोडफ़ोड़ करते हुए झलरी मार्ग को जाम कर दिया।

भारी संख्या में पहुंचे पुलिस बल ने घटनास्थल पर भीड़ को काबू किया। समझाइस पर ग्रामीण शांत तो हुए, लेकिन परिजनों के साथ सडक़ पर ही शव लेकर बैठ गए। इससे मार्ग अवरूद्ध हो गया। शनिवार को दिनभर चले विरोध प्रदर्शन के बाद युवक के परिजनों को 4 लाख रुपए की मुआवजा राशि नायब तहसीलदार सरई सुमित गुप्ता ने दिलाया। परिवार के एक सदस्य को नौकरी दिलाए जाने के आश्वासन पर परिजन व ग्रामीण शांत हुए। इसके बाद शव उठाकर पुलिस पोस्टमार्टम के लिए ले गई। वहीं फरार चालक के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए वाहन को जब्त कर लिया है।

शव के सामने सडक़ पर बिलखती रही मां
युवक की मौत की जानकारी घर में हुई तो परिजन बदहवास हालत में हो गए। रोते बिलखते हुए युवक की मां घटनास्थल पर पहुंची। जहां बेटे के शव से लिपटकर फूट-फूटकर रो पड़ी। घटना का मंजर देखकर परिजन खुद को नहीं रोक पा रहे थे। मृतक तीन भाईयों के बीच दूसरे नंबर का था। भाई की मौत से मृतक के दोनों भाई भी बदहवास स्थिति में रहे। आसपास के लोग परिजनों को सांत्वना दे रहे थे।

24 घंटे तक बंद रहा माइंस का काम
युवक की मौत के बाद शुरू हुए बवाल के चलते कंपनी का काम भी बंद रहा लेकिन घटनास्थल पर कंपनी अधिकारी नहीं पहुंचे। जबकि मौके पर कपंनी अधिकारियों को भी आने की मांग ग्रामीण कर रहे थे। सडक़ पर शव रखकर दिनभर चले विरोध प्रदर्शन के चलते मार्ग के दोनों छोर पर कोल वाहनों की लंबी कतार लग गई थी। ग्रामीणों ने इस पूरे घटना में कंपनी अधिकारियों के साथ ही प्रशासन की लापरवाही को बताया है। वहीं प्रशासन व कंपनी अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी भी किया है।

सडक़ निर्माण के बाद करें कोल परिवहन
कोयला परिवहन कर रहे ट्रेलर वाहनों से आए दिन सडक़ दुर्घटनाएं घटित हो रही हैं। झलरी सहित आसपास के ग्रामीणों ने प्रशासन व कंपनी अधिकारियों से मांग किया है कि पहले कंपनी की ओर से कोल परिवहन के लिए अलग से सडक़ मार्ग का निर्माण किया जाए। इसके बाद कोयले का परिवहन हो। यदि कंपनी खुद की सडक़ नहीं बनाती है तो मौजूदा मार्ग से कोल परिवहन का विरोध किया जाएगा। आए दिन हो रही सडक़ दुर्घटनाओं में बेकसूर लोग शिकार हो रहे हैं। कंपनी अधिकारी जान की कीमत पैसे से लगा रहे हैं।