सिंगरौली. छत्तीसगढ़ से गांजा की खेप लेकर आ रहे तस्करों को सासन चौकी पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा है। आरोपियों के कब्जे से सवा दो लाख रुपए का 15 किलो गांजा सहित चार पहिया वाहन जब्त किया गया है। पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है। एसपी मो. यूसुफ कुरैशी ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि छत्तीसगढ़ से गांजा की खेप लेकर आने की सूचना मुखबिरों ने सासन चौकी प्रभारी सुधाकर सिंह को दी।
सूचना पर तत्काल मकरोहर तिराहा के पास पुलिस ने घेराबंदी किया तभी छग की ओर से आ रहा चार पहिया वाहन क्रमांक जेएच 01 इवी 9096 व एक बिना नंबर की कार को रोका गया। जिसमें आरोपी अर्जुन नामदेव पिता योगेन्द्र प्रसाद नामदेव निवासी डगा थाना बरगवां, सदन कुमार वैश्य पिता राम सिंह वैश्य निवासी सिद्धीकला, सुमेश कुमार वैश्य उर्फ गुड्डू पिता राधेराम वैश्य निवासी सिद्धीकला व कौशिल्या पति रामकुमार सिंह गोड़ निवासी अमहरा को गिरफ्तार किया व वाहनों को पुलिस ने जब्त कर लिया है।
छत्तीसगढ़ प्रांत से जुड़ा है नेटवर्क
पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि छत्तीसगढ प्रांत के अम्बिकापुर, भइयाथान, कुदलगढ़, चांदनी बिहारपुर होते हुए मध्यप्रदेश की सीमा मकरोहर के रास्ते जिले में प्रवेश कर रहे थे। यहां बिक्री करने के लिए खेप लेकर आ रहे थे। आरोपियों ने छत्तीसगढ़ से खरीद कर विक्रय के लिए लाना बताया है। अंतरराज्यीय गांजा तस्करी के संदेहियों की तलाश पुलिस कर रही है। यह नेटवर्क छत्तीसगढ़ प्रांत से जुड़ा है।
देर रात बार्डर पर पुलिस ने की घेराबंदी
गांजा तस्करी की सूचना जब पुलिस को मिली तो दबिश देने में पुलिस ने देर नहीं की। आनन-फानन में मकरोहर तिराहा पर तीन अलग-अलग पुलिस टीम में शामिल करीब 30 पुलिसकर्मियों ने बार्डर पर घेराबंदी कर लिया। इसके बाद छत्तीसगढ़ तरफ से आ रही चार पहिया वाहनों को रोक लिया और तलाशी लेने पर 15 किलो गांजा की खेप बरामद हुई है। इससे पहले भी आरोपियों ने कई बार छत्तीसगढ़ से खेप लेकर यहां जिले में बिक्री किया है।