18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीधी-सिंगरौली हाइवे का अधूरा निर्माण पूरा करने एजेंसी तय

331.16 करोड़ में पूरा होगा काम ....

less than 1 minute read
Google source verification
Agency decide incomplete construction of Sidhi-Singrauli highway

Agency decide incomplete construction of Sidhi-Singrauli highway

सिंगरौली. सीधी-सिंगरौली हाइवे के अधूरे निर्माण को पूरा करने की जिम्मेदारी तिरुपति बिल्डकॉन प्राइवेट लिमिटेड को मिली है। निविदा प्रक्रिया में इस कंपनी ने सबसे रेट दिया है। कंपनी ने 331.16 करोड़ में कार्य करने को तैयार है। हाइवे के लिए शुरू की गई निविदा प्रक्रिया में 11 कंपनियों ने अलग-अलग रेट डाले थे।

इन 11 कंपनियों में से सबसे कम रेट तिरुपति बिल्डकॉन प्राइवेट लिमिटेड रहा है। सबसे अधिक रेट 545.25 करोड़ रुपए लगाया गया था। एमपीआरडीसी के अधिकारियों के मुताबिक जल्द ही कंपनी को जिम्मेदारी सौंपे जाने संबंधित आदेश जारी किया जाएगा। गौरतलब है कि सीधी-सिंगरौली हाइवे का निर्माण कार्य पिछले कई वर्षों से अधर में लटका हुआ है।

पूर्व में निर्माण कार्य कर रही गैमन इंडिया ने अधूरे में ही कार्य छोड़ दिया था। उसके बाद अब नए सिरे से दूसरी निर्माण एजेंसी तय की गई है। फिलहाल हाल में ही 16 करोड़ से कराए गए हाइवे की मरम्मत के चलते स्थिति काफी हद तक दुरुस्त हो गई है, लेकिन फोरलेन सड़क का सपना अभी अधूरा है। चयनित एजेंसी 105 किलीमीटर में कार्य करेगी।