16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोयले की कमी के बीच एनसीएल से बढ़ी उम्मीद

कई परियोजनाओं का किया जाएगा विस्तार....

2 min read
Google source verification
Amidst shortage of coal, expectations from NCL increased, targate more

Amidst shortage of coal, expectations from NCL increased, targate more

सिंगरौली. विद्युत उत्पादक कंपनियों के लिए कोयला आपूर्ति की कमी के बीच कोल इंडिया लिमिटेड (सीआइएल) की एनसीएल से उम्मीद बढ़ गई है। बढ़ी उम्मीद के बीच एनसीएल से और अधिक कोयला उत्पादन करने को कहा गया है। अधिकारियों ने कोयला उत्पादन बढ़ाने के लिए पूरी कोशिश करने का वादा किया है।

यह जानकारी खुद एनसीएल के सीएमडी पीके सिन्हा ने दी। कहा कि इसके लिए कोयला कंपनी कई परियोजनाओं का विस्तार कर रही है। कंपनी के सीएमडी पीके सिन्हा ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए 119 मिलियन टन कोयला के उत्पादन का लक्ष्य मिला था, लेकिन कंपनी को उम्मीद थी कि वह 120 मिलियन टन तक कोयला उत्पादन कर लेगी।

फिलहाल कोयला मंत्रालय व सीआइएल ने एनसीएल से इस वित्तीय वर्ष में पूर्व निर्धारित लक्ष्य में बढ़ोत्तरी करते हुए 122 मिलियन टन कोयला का उत्पादन करने को कहा है। सीएमडी के मुताबिक बचे समय में यह लक्ष्य पूरा कर पाना असंभव सरीके जान पड़ रहा है। फिलहाल इसके लिए पूरी कोशिश की जा रही है। कई तरह के प्लान बनाए गए हैं। कोशिश है कि एनसीएल की गई उम्मीद को पूरा कर सके।

अगला लक्ष्य 130 मिलियन टन का
सीएमडी ने यह भी बताया गया कि एनसीएल को अगले नए वित्तीय वर्ष के लिए 130 मिलियन टन कोयला उत्पादन का लक्ष्य मिलने वाला है। इसके लिए अभी से तैयारी शुरू कर देने का निर्देश दिया गया है। बताया गया कि इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए कई ऐसे परियोजनाओं का विस्तार किया जा रहा है, जो बंद होने की स्थिति में थी। इसके अलावा चालू खदानों को भी विस्तार दिया जाएगा।

5 परियोजनाओं में शुरू है काम
कोयला उत्पादन का लक्ष्य पूरा करने के लिए एनसीएल ने एक ओर जहां वर्तमान में चालू खदान निगाही, जयंत व खडिय़ा के विस्तारीकरण को लेकर कार्य शुरू किया है। वहीं झिंगुरदा, ककरी व बीना खदान की अवधि बढ़ाने को लेकर न केवल योजना बनाई गई है। बल्कि कार्य भी शुरू कर दिया है। इनमें से झिंगुरदा व बीना खदान बंद होने की स्थिति में थी, लेकिन अभी झिंगुरदा में अगले 4 वर्ष तक खनन जारी रखने का निर्णय लिया गया है। खदान में शेष कोयले को निकालने की योजना भी बनाई गई है। वहीं बीना को ककरी परियोजना से संबद्ध करने की योजना है।

दायित्वों के निवर्हन से हूं संतुष्ट - सीएमडी
एनसीएल मुख्यालय में पत्रकारवार्ता को संबोधित कर रहे सीएमडी पीके सिन्हा ने कहा कि वह 31 दिसंबर को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी मिली, उसका ईमानदारी पूर्वक निवर्हन करने की कोशिश की है और वह खुद से संतुष्ट भी हैं। उन्होंने बताया कि उनकी सेवानिवृत्त के बाद पूर्व में यहां एनसीएल व रिलायंस में सेवा दे चुके भोला सिंह सीएमडी के तौर पर जिम्मेदारी संभालेंगे। उनकी नियुक्ति की जा चुकी है। पत्रकारवार्ता में निदेशक तकनीकी संचालन डॉ. अनिंद्य सिन्हा व निदेशक वित्त एवं कार्मिक राम नारायण दुबे सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।