
कोरोना टीकाकरण
सिंगरौली. MP में कोरोना टीकाकरण को एक और महा अभियान चलाने का निर्णय किया गया है। इसके पीछे सोच ये है कि हर किसी को कम से कम पहले डोज का टीका जरूर लग जाए। इसके लिए वार्ड तथा पंचायत स्तर पर गठित आपदा प्रबंधन समिति से जुड़े हर शख्स को लोगों को टीका लगवाने को प्रेरित करने को कहा गया है।
इस संबंध में सिंगरौली के कलेक्टर राजीव रंजन मीना ने उपखंड अधिकारियों को प्रमुख जिम्मेदारी सौंपी है। समीक्षा बैठक के दौरान कलेक्टर ने कहा कि अभी तक जिले में प्रथम डोज का टीकाकरण शत प्रतिशत नहीं हुआ है जिसके लिए सभी आरआरटी टीम, सेक्टर अधिकारी घर-घर जाकर टीकाकरण से छूटे व्यक्तियों की सूची तैयार करें ताकि उनका टीकाकरण कराया जा सके। उन्होंने बताया कि जिले में 27 सितंबर को महा अभियान चलाया जाएगा। इस बार हर हाल में प्रथम डोज के टीकाकरण का लक्ष्य हासिल करना ही है। उन्होंने कहा कि टीका ही एक मात्र हथियार है कोरोना से लड़ने के लिए। लिहाजा लोगों को इसके लिए प्रेरित किया जाए। इसमें किसी तरह की कोताही नहीं होनी चाहिए।
Updated on:
21 Sept 2021 11:02 am
Published on:
20 Sept 2021 07:12 pm
बड़ी खबरें
View Allसिंगरौली
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
