
Anurag Chodry Transferred Urja Vikas Nigam,VS choudhary in Singrauli
सिंगरौली. सिंगरौली जिला कलेक्टर अनुराग चौधरी का तबादला हो गया है। मप्र शासन ने शनिवार को उन्हें बड़ी जिम्मेदारी देते हुए मप्र ऊर्जा विकास निगम भोपाल का प्रबंध संचालक बनाया है। उनकी जगह 2011 बैच के आइएएस अधिकारी कटनी कलेक्टर वीएस चौधरी कोलसानी को सिंगरौली कलेक्टर बनाया गया है। वहीं विदिशा जिला पंचायत के सीइओ डॉ. पंकज जैन को कटनी जिला कलेक्टर बनाया गया है। इससे पहले तक प्रमुख सचिव मनु श्रीवास्तव के पास मप्र ऊर्जा विकास निगम भोपाल का प्रबंध संचालक का अतिरिक्त प्रभार था। गौरतलब है कि शनिवार को जारी हुए आदेश में सिर्फ तीन लोगों का ही जिक्र है। कमलनाथ सरकार के सत्ता में आने के बाद ज्यादातर जिलों में बदलवा हो गया था, लेकिन अनुराग चौधरी अपने पद पर बने रहे। अब रूटीन प्रक्रिया के तहत उनका तबादला किया गया है।
अनुराग चौधरी को अपने नवाचारों के लिए सिंगरौली में जाना जाएगा। उन्होंने अपने जिला कलेक्टर रहते हुए कई नवाचार किए। जिले में सभी कार्यालयों में रैंप बनाना। आम लोगों से मिलना और जिले में औचक दौरे करते रहना उनकी पहचान रही। उनके रहते हुए जिले में अटपटे नाम वाले स्कूलों का नाम परिवर्तित किया गया।
Published on:
02 Mar 2019 10:05 pm
बड़ी खबरें
View Allसिंगरौली
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
