22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अरूण कुमार परमार सिंगरौली के नए कलेक्टर

सीइओ जिला पंचायत साकेत मालवीय को दी गई सीधी की कमान ...

2 min read
Google source verification
Arun Parmar is new collector of Singrauli, Saket gone Sidhi

Arun Parmar is new collector of Singrauli, Saket gone Sidhi

सिंगरौली. शासन स्तर से हुए आइएएस के तबादले में सीधी व सिंगरौली सहित कई जिलों के कलेक्टर बदल दिए गए। मप्र. राज्य निर्वाचन आयोग के उपसचिव अरूण कुमार परमार को सिंगरौली का कलेक्टर बनाया गया है। जबकि सिंगरौली जिले में सीइओ जिला पंचायत साकेत मालवीय को सीधी जिले में बतौर कलेक्टर भेजा गया है।

सिंगरौली कलेक्टर राजीव रंजन मीना को मप्र खनिज निगम में बतौर प्रबंध संचालक भेजा गया है। इसी प्रकार सीधी कलेक्टर मुजीबुर्ररहमान खान को आरसीव्हीपी नरोन्हा प्रशासनएवं प्रबंकीय अकादमी का सह संचालक बनाया गया है। इसके अलावा इलैया राजा टी. को जबलपुर कलेक्टर से इंदौर कलेक्टर, मनीष सिंह को इंदौर कलेक्टर से एमडी एकेवीएन और मेट्रो बनाया गया है।

इसी प्रकार सौरभ कुमार सुमन को छिंदवाड़ा कलेक्टर से जबलपुर कलेक्टर, संजीव श्रीवास्तव को उमरिया कलेक्टर से सीईओ राज्य कौशल विकास और रोजगार, चंद्रमौली शुक्ला को देवास कलेक्टर से आयुक्त हाउसिंग बोर्ड, मुजीबुर्रहमान खान को सीधी कलेक्टर से ओएसडी, प्रशासन अकादमी, पंकज जैन को धार कलेक्टर से एमडी पब्लिक हेल्थ सर्विस कॉर्पोरेशन की जिम्मेदारी दी गई है।

आदेश के मुताबिक चंद्रमोहन ठाकुर को सीहोर कलेक्टर से एमडी मप्र भवन विकास निगम, रोहित ङ्क्षसह को नरसिंहपुर कलेक्टर से एमडी एलयूएन और संचालक एमएसएमई, प्रवीण सिंह अढायच को बुरहानपुर कलेक्टर से सीहोर कलेक्टर, राजीव रंजन मीना को सिंगरौली कलेक्टर से एमडी मप्र खनिज निगम, बक्की कार्तिकेयन को मुरैना कलेक्टर से उप सचिव वित्त विभाग बनाया गया है।

अवधेश शर्मा को आगर-मालवा कलेक्टर से अपर आयुक्त, नगरीय प्रशासन और विकास, प्रियंक मिश्रा को कटनी कलेक्टर से धार कलेक्टर, कृष्णदेव त्रिपाठी को सं. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से उमरिया कलेक्टर, अरुण कुमार परमार को उप सचिव राज्य निर्वाचन आयोग से सिंगरौली कलेक्टर, कैलाश वानखेड़े को उप सचिव वाणिज्यिक कर से आगर-मालवा कलेक्टर, अवि प्रसाद को अपर कलेक्टर उज्जैन से कटनी कलेक्टर, शीतला को अपर आयुक्त सागर से छिंदवाड़ा कलेक्टर बनाया गया है।

ऋषव गुप्ता को सीईओ स्मार्ट सिटी इंदौर से देवास कलेक्टर, अंकित अस्थाना को सीईओ स्मार्ट सिटी भोपाल से मुरैना कलेक्टर, ऋजु बाफना को अपर आयुक्त ननि भोपाल से नरङ्क्षसहपुर कलेक्टर, भव्या मित्तल को अपर आयुक्त ननि इंदौर को बुरहानपुर कलेक्टर, गौरव बैनल को अपर आयुक्त नगरीय प्रशासन से सीईओ स्मार्ट सिटी भोपाल, सोनाली पोंक्षे वायंगणकर को संचालक प्रशासन अकादमी से आयुक्त चिकित्सा पद्धति, षणमुख प्रिया मिश्रा को सीईओ कौशल विकास निगम से संचालक कर्मचारी चयन मंडल पद पर स्थानांतरित किया गया है।