19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दफ्तर में शराब पीते वीडियो वायरल होने के बाद गई नौकरी तो बाबू ने बीवी सहित किया सुसाइड

पुलिस को एक पन्ने का सुसाइड नोट मिला है जिसमें वन विभाग की एक महिलाकर्मी पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया गया है।

2 min read
Google source verification
singrauli_forest_clerk_suicide.jpg

सिंगरौली में वन विभाग के एक पूर्व बाबू ने बीवी के साथ फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। सुसाइड करने वाले बाबू का बीते महीने दफ्तर में बैठकर शराब पीते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था और इसी वीडियो के वायरल होने पर उसे नौकरी से निकाल दिया गया था। नौकरी जाने के बाद अब बाबू ने अपनी पत्नी के साथ घर पर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है।

देखें वीडियो : दफ्तर में बैठकर शराब पीने का ये वीडियो वायरल होने के बाद गई थी नौकरी


पत्नी सहित सुसाइड करने वाले बाबू का नाम शिवराज सिंह है जिसका की 11 फरवरी को एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। उस वीडियो में शिवराज सिंह दफ्तर में चाय के कप में शराब पीते नजर आ रहा था। इतना ही नहीं जब साथी महिला कर्मचारी ने शराब पीते शिवराज का वीडियो बनाया था तब शिवराज ने उसे गंदी-गंदी गालियां देते हुए धमकी देते हुए कहा था कि फोटो खींच रही हो, ले लो, मैं तुम्हारी ऐसी तस्वीर बनाउंगा न कि हालत भूल जाओगी। हम तो नहीं रहेंगे लेकिन तुमको बर्बाद करके जाएंगे। इस वीडियो के वायरल होने के बाद शिवराज सिंह को नौकरी से निकाल दिया गया था और अब उसने पत्नी सहित सुसाइड कर लिया।
यह भी पढ़ें- फैमिली का दुश्मन बना सांप, बीवी-बेटी के बाद पति को भी डसा, पढ़े पूरी खबर


बताया गया है कि नौकरी जाने के बाद शिवराज सिंह मुख्यालय छोड़कर अपने गांव चला गया था और फिर शुक्रवार की सुबह पत्नी के साथ बैढ़न आया था। जहां दोनों ने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। घटना का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों के शवों को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस को घटनास्थल से एक पन्ने का सुसाइड नोट मिला है जिसमें वन विभाग में पदस्थ एक महिला कर्मचारी का नाम सामने आया है। सुसाइड नोट में लिखा है कि उक्त महिला कर्मचारी की ओर से लिपिक को आत्महत्या करने के लिए उकसाया गया है। जिससे तनाव में आकर पत्नी संग फंदे पर झूलकर आत्महत्या कर लिया। इस पूरे मामले में पुलिस ने विभाग के कर्मचारियों से भी पूछताछ की है। सुसाइड नोट के तहत पुलिस बारीकी से जांच करने के बाद आगे की कार्रवाई करेगी।
देखें वीडियो- सांडों की लड़ाई में बन रहा था 'बाहुबली', देखिए क्या हुआ हाल