सिंगरौली. नंद के आनंद भयो जय कन्हैया लाल की…, राधे-राधे रटो चले आएंगे बिहारी…. व मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है… जैसे गानों की प्रस्तुति ने श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। कलाकार की प्रस्तुति पर श्रोताओं की ओर से बजाई गई तालियों से एनटीपीसी विंध्यनगर का परिसर गूंज उठा। बात संस्कृतिक विभाग एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में आयोजित भक्ति पर्व कार्यक्रम की कर रहे हैं।
एनटीपीसी विन्ध्यनगर में स्थित सर्वेश्वर मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में मुंबई के भजन गायक शरद शर्मा व उनकी टीम ने प्रस्तुति देकर श्रोताओं को भक्ति रस से सराबोर कर दिया।उनकी ओर से मुझे रास आ गया, तेरे दर पे सर झुकाना…., राधे-राधे रटो चले आएंगे बिहारी…. व मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है… जैसे कई गानों की प्रस्तुति दी गई।इसी प्रकार नर्मदापुरम मध्यप्रदेश से आई भजन गायिका दामनी पठारिया व उनकी टीम ने भगवान कृष्ण पर आधारित भजनों की प्रस्तुति दी गई। इसी प्रकार शालनी खरे ने कृष्ण लीला की प्रस्तुत से दर्शकों का मनमोह लिया।
कलाकारों की प्रस्तुति में गणेश वंदन, कृष्ण वर्णन, भजन के अलावा द्रोपदी चीर हरण की प्रस्तुति दी गई। सिंगरौली विधायक रामलल्लू वैश्य बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम का उद्घाटन किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में देवसर विधायक सुभाष वर्मा, नगर निगम महापौर रानी अग्रवाल, निगम अध्यक्ष देवेश पाण्डेय, विकास प्राधिकरण अध्यक्ष दिलीप शाह, कलेक्टर अरूण परमार, अपर कलेक्टर अरविंद झा, संयुक्त कलेक्टर संजीव कुमार पाण्डेय, एसडीएम राजेश शुक्ला, डिप्टी कलेक्टर माईकल तिर्की, आयुक्त नगर निगम सतेन्द्र सिंह धाकरे, तहसीलदार रमेश कोल सहित अन्य श्रोता उपस्थित रहे।