19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बारात लेकर लौट रही बस अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई

तीन की मौत, एक दर्जन से अधिक घायल .....

less than 1 minute read
Google source verification
Bus accident: three died, more than a dozen injured

Bus accident: three died, more than a dozen injured

सिंगरौली. बारात लेकर लौट रही बस गुरुवार की सुबह करीब साढ़े 10 बजे माड़ा थाना क्षेत्र में धरी गांव के पास हादसे का शिकार हो गई। दुर्घटना में जहां तीन की मौत हो गई। वहीं करीब एक दर्जन यात्री गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों को माड़ा स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है।

घटना के संबंध में बताया गया कि लंघाडोल से बारात लेकर जिला मुख्यालय में नवजीवन विहार जा रही प्रिया बस वाहन क्रमांक डीएल 1 पीडी 0921 एक बाइक सवार को बचाने के चक्कर में सडक़ के किनारे पेड़ से टकरा गई। बस की रफ्तार तेज थी। इस कारण सवार यात्रियों को गंभीर चोट आई। दुर्घटना में बरगवां के जोबगढ़ निवासी भाईलाल बियार, नवजीवन विहार सेक्टर नंबर 4 निवासी अमरकेश बिंद व मानिक राम बियार की मौत हो गई। स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

जबकि घायलों में शामिल नवजीवन विहार निवासी 23 वर्षीय बादल बियार, गहिलरा निवासी 26 वर्षीय लक्षमन साकेत पिता राम दुलारे, 14 वर्षीय श्रवण कुमार साकेत पिता पवन साकेत, 33 वर्षीय लालता प्रसा साकेत पिता राजेश साकेत, 45 वर्षीय कन्हैयालाल बियार पिता बाबूलाल, नवजीवन विहार सेक्टर 4 निवासी 40 वर्षीय हीरालाल बियार पिता कन्हैयालाल व 45 वर्षीय रामप्यारे पिता प्रेम सहित अन्य का अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी कपूर त्रिपाठी के मुताबिक बाकी के कुछ अन्य घायलों के नाम की जानकारी ली जा रही है। उनके द्वारा ग्रामीणों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है। जहां सभी का इलाज चल रहा है। कई की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।