28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सिंगरौली

ट्रेनों के रद्द होने व रूट परिवर्तन से बढ़ी यात्रियों की मुसीबत

कांग्रेस ने रेल मंत्री के नाम जारी किया निंदा पत्र .....

Google source verification

सिंगरौली. होली के बाद ट्रेनों को निरस्त किए जाने और रूट में फेरबदल किए जाने से यात्रियों को काफी परेशानी होगी। इसके मद्देनजर बरगवां रेलवे स्टेशन में कांग्रेस नेता द्वारा रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव के नाम निंदा पत्र दिया गया। इस पत्र में युवा कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष प्रवीण सिंह चौहान द्वारा कहा गया है कि सिंगरौली के लोगों के साथ केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार सौतेला व्यवहार कर रही है। एक ओर जहां सीधी-सिंगरौली हाईवे चलने लायक नहीं है। वहीं रेलवे की व्यवस्था भी बंद कर दी गई है। इससे यहां के लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आए दिन ट्रेनों को निरस्त या फिर रूट बदलने जैसे कवायद जारी रहती हैं। कांग्रेस नेताओं ने स्टेशन मास्टर को निंदा पत्र सौंपा है।

गौरतलब है कि जबलपुर मंडल के कटनी-सिंगरौली रेलखंड में रेलवे लाइन के दोहरीकरण के लिए जारी नॉन इंटरलॉकिंग के कार्य के मद्देनजर यहां से चलने या फिर गुजरने वाली कई ट्रेनों को प्रभावित किया गया है। निरस्त ट्रेनों में सिंगरौली-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस, सिंगरौली-भोपाल एक्सप्रेस, जबलपुर इंटरसिटी और कटनी-बरगवां मेमू ट्रेन शामिल हैं। जबकि जबलपुर से हावड़ा, सांतरगाछी से अजमेर व कोलकाता-मदार एक्सप्रेस के बीच चलने वाली ट्रेन का रूट बदला गया है।