25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विस चुनाव 2018: जिले में शांतिपूर्ण चुनाव को चुनौती, सता रहा नक्सलियों का डर

छत्तीसगढ़ से सटे गांवों में विशेष व्यवस्था

2 min read
Google source verification
Challenging peaceful elections in the district, fear of naxalites

Challenging peaceful elections in the district, fear of naxalites

सिंगरौली. आगामी चुनाव में सिंगरौली विधानसभा क्षेत्र के काफी बूथों पर शांतिपूर्ण मतदान कराने से पहले ही जिला प्रशासन के माथे से पसीने की बूंदें टपकती दिखाई दे रही है। इस विधानसभा के काफी ग्रामीण बूथ व उनके आसपास चुनाव के समय नक्सली हवा चलने का अंदेशा है। इसके चलते वहां शांतिपूर्ण व निर्भिक मतदान का काम बाधित हो सकता है या दूसरी कोई अड़चन चुनाव प्रक्रिया को रोक सकती है। इस कारण सिंगरौली विधानसभा क्षेत्र में ग्रामीण इलाके केे ऐसे 32 बूथों पर शांतिपूर्ण चुनाव कराना प्रशासन के लिए किसी चुनौती से कम नहीं।

जिला प्रशासन इंतजाम में जुटा
असल में सिंगरौली विधानसभा क्षेत्र के कई गांवों में चुनाव के समय नक्सली हवा चलने से माहौल के बिगडऩे की आशंका रहती है। इसलिए चुनाव विभाग के स्तर पर इन गांवोंं में स्थापित बूथों को विशेष तौर पर क्रिटिकल की श्रेणी में आंका गया है। इन जगहों पर विधानसभा व लोकसभा सहित किसी भी छोटे चुनाव के समय नक्सली क्षेत्र के निकट होने के कारण कानून-व्यवस्था बिगडऩे का खतरा बना रहता है। इसलिए छत्तीसगढ़ से सटे इन सभी गांवों में हर बार शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए प्रशासन को कुछ अलग इंतजाम करने पड़ते हैं। इस बार भी प्रशासन के स्तर पर ऐसी ही तैयारी हो रही है।

बूथों की होगी वीडियोग्राफी
चुनाव व्यवस्था से जुड़े अधिकारियों के अनुसार इन गांवों के बूथों पर इस बार भी मतदान शुरू होने से लेकर मतदान समाप्त होने तक वीडियोग्राफी कराई जाएगी। इसके साथ ही इन बूथों पर अतिरिक्त पुलिस बल भी तैनात किया जाएगा। इसी प्रकार किसी भी स्थिति से निपटने के लिए इन बूथों पर एक-एक विशेष सुरक्षा वाहन व हथियार बंद जवान भी सुरक्षा डयूटी में लगाए जाएंगे। चुनाव से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि इसके अलावा इन बूथों पर चुनाव विभाग के अन्य सुरक्षा उपायों का भी पालन कराया जाएगा। उल्लेखनीय है कि सिंगरौली विधानसभा क्षेत्र में कुल २८२ बूथ हैं। इस विधानसभा क्षेत्र का कुछ हिस्सा छत्तीसगढ़ से सटा है और वहां नक्सल गतिविधियों की आशंका हर समय रहती है।

यहां है नक्सल भय
सिंगरौली विधानसभा क्षेत्र में छत्तीसगढ़ सीमा वाले गांवों के बूथ विशेष क्रिटिकल श्रेणी में शामिल हैं। इनमें गांव करौटी, औरगाई, पिपराकुंद, बरदघटा, चरगोड़ा, गोभा, बरहपान, हर्रहवा, अमहरा, उर्ती, छतकरम, झाझीटोला, सेमरिया, मकरोहर व सरईझर शामिल हैं। चुनाव विभाग ने इनमें से हर्रहवा, गोभा व चरगोड़ा गांवों के तो लगभग पूरे बूथों को ही इस श्रेणी में माना है। खुद चुनाव विभाग व जिला प्रशासन का नजरिया कहता है कि इन गांवों के बूथों पर शांतिपूर्ण मतदान कराना आसान काम नहीं है।