
Chief Minister is drawing his photo on the working card
सिंगरौली। तेंदूपत्ता संग्राहकों को दिए गए चप्पलों को लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष एवं सिहावल विधायक कमलेश्वर पटेल ने सीएम शिवराज सिंह चौहान पर जुबानी हमला किया है। मंगलवार को आयोजित पत्रकार वार्ता में उन्होंने कहा कि सीएम ने तेंदूपत्ता संग्राहको के रुपए में भ्रष्टाचार किया।
उन्होंने कहा कि ऐसे चप्पल आदिवासियों को दिए गए जिससे कैंसर होने का खतरा ज्यादा है। आदिवासी लोग सीएम के चप्पल को वापस कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आदिवासियों के रुपए से सीएम ने 50 रुपए के चप्पल खरीद कर आदिवासियों को दिए। उन्होंने सीएम से कहा कि वे आदिवासियों को दिए चप्पल वापस लें।
विधायक ने कहा कि जब सीएम ने विकास किया है तो उन्हें जन आर्शीवाद यात्रा निकालने की जरूरत कहां से आ पड़ी। मजदूर कार्ड में अपना फोटो लगवा रहे हैं। इसे लेकर चुनाव आयोग के पास जाने को कहा।
बिजली लेकर प्रदेश सरकार द्वारा चलाए गए संबल योजना को लेकर भी मुख्यमंत्री को घेरा। कहा कि कई ऐसे लोग हैं जिनके घरों में बिजली नहीं पहुंची लेकिन बिल पहुंच गई। कंपनी ने उनसे रुपए वसूल लिए। बिजली माफी का ढ़कोसला कर रहे हैं।
विधायक ने कहा कि सड़क की खराब हालत है। धक्के खाने से बचने के लिए उडऩखटोला से घूम रहे हैं। सतना, रीवा, सीधी, सिंगरौली सड़क पर चले तब उन्हें हकीकत मालुम हो। कहा कि सांसद लोक सभा में कहती हैं सड़क का निर्माण पूरा हो गया। सफेद झूठ बोला जा रहा है। जनता को गुमराह किया जा रहा है।
विधायक ने केन्द्र सरकार भी भर हमला किया। उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी का सपना दिखाया गया। जो शहर जैसे पहले थे उसी तरह आज भी हैं। शहर स्मार्ट नहीं हुए। सिंगरौली को सिंगापुर बनाने के आश्वासन को लेकर चुटकी ली। कहा कि सिंगापुर का सपना दिखाकर देश के पिछले जिलों में शामिल कर दिए।
विधायक ने कहा कि देश के युवा बेरोजगार घूम रहे हैं। उन्हें रोजगार दिलाने का सपना दिखाया गया था लेकिन आज मोदी सरकार बेरोजगारी पर बात करने के लिए तैयार नहीं है। कहा कि स्कूलों में शिक्षक नहीं हैं।
विधायक ने आरोप लगाया कि सरकार मीडिया पर भी दबाव बना रही है। पत्रकार पर दबाव बनाया जा रहा है। सरकार की नितियों पर लिखने पर पत्रकारों को प्रताडि़त किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के सरकार में कभी ऐसा नहीं हुआ। कांग्रेस की सरकार के दौरान पत्रकार सरकार की खुलकर आलोचना करते रहे हैं।
इवीएम को लेकर भी विधायक ने सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि सरकार इवीएम मशीन में गड़बड़ी कर चुनाव जीतना चाहती है। कहा कि इवीएम मशीन से इस बार चुनाव नहीं कराने के लिए चुनाव आयोग से कांग्रेस पार्टी मिलेगी।
इस दौरान पर्यवेक्षक वीके चौके, कांग्रेस अध्यक्ष तिलक राज सिंह, पूर्व जिला अध्यक्ष अशोक शर्मा, जिला उपाध्यक्ष अरविंद सिंह चंदेल, कांग्रेस उपाध्यक्ष अमित द्विवेदी, कुंदन पाण्डेय, प्रवक्ता सीपी शुक्ला, महिला कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष संगीता सिंह मौजूद रहीं।
देवसर में 31 को कमलनाथ की सभा
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ की सिहवाल विधानसभा के देवसर में 31 अगस्त को सभा है। इसके साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह 1 सितंबर की रात करीब नौ बजे सिंगरौली आएंगे। दो सितंबर को कांग्रेस पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे। इसी को लेकर कांग्रेस के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता तैयारी में जुटे हुए है।
Updated on:
29 Aug 2018 04:27 pm
Published on:
29 Aug 2018 12:47 pm
बड़ी खबरें
View Allसिंगरौली
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
