
Chief Minister Shivraj Singh Chauhan will attend the festival
सिंगरौली. आगामी 23 व 24 मई को सिंगरौली में होने जा रहे दो दिवसीय सिंगरौली महोत्सव की कमान हमारे जिले के प्रभारी मंत्री के चहेते के हाथ में रहेगी। आयोजन समिति ने बिना किसी टेण्डर रीवा की एक संस्था को करीब 39 लाख में इवेंट मैनेजमेंट का ठेका दे दिया।
प्रभारी मंत्री राजेन्द्र शुक्ल के कथित दबाब के आगे समिति घुटने टेक गई और तीन दिन पहले आनन फानन में टेण्डर निरस्त कर दिया जबकि कई संस्थाओं के प्रतिनिधि सिंगरौली आ चुके थे। टेण्डर की तमाम प्रक्रियाएं भी पूरी कर चुके थे लेकिन ऐनवक्त पर समिति ने उन्हें टेण्डर निरस्ती की बात कहकर बैरंग लौटा दिया और बाद में आश्चर्यजनक तरीके से लाखों का उक्त काम गुपचुप मंत्रीजी की मेहरबानी वाली संस्था को सौंप दिया गया।
मजेदार बात यह है कि संस्था संचालक को पहली बार इस प्रकार का लाखों का ठेका मिला, लेकिन ठेका कब मिला, इसका जवाब तक नहीं दे पाए।
इवेंट मैनेजमेंट/संस्था के चयन के लिए संयुक्त कलेक्टर की ३ मई की फाइल के प्रत्युत्तर में उसी दिन नगर निगम आयुक्त शिवेन्द्र सिंह ने अपनी सहमति जताते हुए इवेंट मैनेजमेंट/संस्था के चयन के लिए टेण्डर विज्ञप्ति जारी कर दी।
चालीस लाख रुपए के इस आयोजन के लिए 10 मई तक आवेदन पत्र मांगे गए थे। बाद में प्रशासनिक आदेश पर निगम की ओर से आठ मई को टेण्डर निरस्ती की विज्ञप्ति जारी कर दी गई।
झटके पर झटका
इसके अगले दिन टेण्डर खोलने के बाद सम्बन्धित संस्था को पॉवर पॉइंट प्रजेन्टेशन देना था। उसी क्रम में प्रदेश की कई इवेंट कम्पनियों के प्रतिनिधि सिंगरौली पहुंच गए। यहां 8 मई को एक अन्य विज्ञप्ति देखकर कम्पनी प्रतिनिधियों को झटका लगा क्योंकि उसमें उक्त टेण्डर निरस्ती की सूचना थी। चूंकि कार्यक्रम होना तय है अत: दूसरा टेण्डर होगा। इस संभावना में प्रतिनिधि सिंगरौली में जमे रहे लेकिन 11 मई को उन्हें यह जानकार निराशा हुई कि इवेंट मैनेजमेंट का ठेका रीवा की हेट्स एफबी नामक फर्म को दे दिया गया।
अनुभव की शर्त को आराम
टेण्डर में पांच वर्ष का अनुभव मांगा गया था। इसमें भी पांच पांच लाख के पांच काम मय दस्तावेज पेश करने की शर्त थी। इसके अलावा शासकीय कार्यक्रमों के आयोजन सम्बंधी भी लिखित में जानकारी मांगी गई थी। जानकारों के अनुसार, उक्त संस्था ने अब तक इतने बड़े किसी भी कार्यक्रम को हाथ में नहीं लिया है जबकि अन्य संस्थाएं प्रदेश की जानी मानी इवेंट कम्पनियां थी।
न फोन उठाया न रिप्लाई दिया
इस सम्बंध में प्रभारी मंत्री से भी बातचीत करने का प्रयास किया लेकिन उनका रिप्लाई नहीं मिला। बाद में उन्हें टेक्स्ट मैसेज भी किया गया। इसी प्रकार इवेंट समिति के प्रभारियों में शामिल लोक सेवा प्रबंधक रमेश पटेल से भी सम्पर्क करने की कोशिश की गई परंतु उन्होंने ने भी रिप्लाई नहीं दिया।
एक दूसरे पर डाला
प्रशासनिक आदेश पर हमने टेण्डर कैंसल कर दिया। इसके बाद हम इस मामले से पूरी तरह अलग हो गए। आप, इस सम्बंध में जिला प्रशासन से पूछे तो बेहतर रहे, हमें कोई जानकारी नहीं है।
शिवेन्द्र सिंह, आयुक्त नगर निगम सिंगरौली
टेण्डर किस पार्टी को दिया गया। मुझे याद नहीं है। आप इस सम्बंध में एसडीएम सिंगरौली से बात करे।
शिवपाल सिंह, अतिरिक्त कलेक्टर प्रशासन
इवेंट मैनेजमेंट का सारा काम नियमानुसार किया गया है। उक्त कार्य हम अपने स्तर पर कर रहे है।
विकास सिंह, उपखण्ड अधिकारी, सिंगरौली
देखिए, आप जानना क्या चाहते है? यह काम कब मिला, मुझे ठीक से याद नहीं है। ऑफिस में जाने के बाद ही कुछ बता पाऊंगा।
वैभव आर्या हेट्स एफबी इवेंट, रीवा
Published on:
21 May 2018 01:16 pm
बड़ी खबरें
View Allसिंगरौली
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
