27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

MP की ये कांग्रेस विधायक पानी के लिए धरने पर बैठी, कहा-नहीं देखा गया जनता का दर्द

एसडीएम ने दिया आश्वासन, जल्द पूरे किए जाएंगे हैंडपंप खनन के कार्य

2 min read
Google source verification
saraswati singh Chitrangi mla Protest in singrauli water crisis

saraswati singh Chitrangi mla Protest in singrauli water crisis

सिंगरौली। भीषण गर्मी में पानी से जूझ रही जनता के दर्द को देख शुक्रवार को करीब 11.30 बजे चितरंगी से कांग्रेस विधायक सरस्वती सिंह तहसील के सामने धरने पर बैठ गईं। उनके साथ बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता एवं आम लोग भी बैठे रहे। विधायक सरस्वती सिंह ने कहा, पिछले कुछ दिनों में विधानसभा क्षेत्र के कई गांवों का दौरा किया। वहां लोगों को पीने का पानी उपलब्ध नहीं है।

नदी एवं नाले का पानी पी रहे हैं। इस बाबत कई बार अधिकारियों को बताया गया। अधिकारियों ने आश्वासन भी दिया लेकिन काम नहीं हुआ। इसकी वजह से धरने पर बैठना पड़ा। शाम को एसडीएम एपी मिश्रा धरना स्थल पर पहुंचे और समस्या निराकरण का आश्वासन दिया। शाम करीब ४.३० जे ज्ञापन सौंपकर धरना समाप्त किया।

रुपए बहाए, लेकिन नहीं मिला पानी
विधायक सरस्वती सिंह का आरोप है, प्रशासन ने योजनाओं की स्वीकृति दी। करोड़ों रुपए स्वीकृत किए गए लेकिन काम नहीं हुआ। उन्होंने बताया कि हैंडपंप खनन, नलजल योजना, सोलर पंप में करोड़ों रुपए खर्च किए गए पर कुछ लाभ नहीं हुआ। इसकी वजह से अधिकतर बंद पड़े हुए हैं। आज भी समस्या जस की तस बनी हुई है। जहां खराब हुए हैं पीएचइ के अधिकारी उसे सुधारने भी नहीं जाते। उन्होंने बताया कि उनके पास प्रतिदिन इस समस्या को लेकर लोग आते हैं।

वनाधिकार पट्टा की मांग
चितरंगी आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र हैं यहां आदिवासियों के पास जमीन नहीं है। जंगल एवं राजस्व विभाग की भूमि पर ही घर बनाकर रहते रहे हैं। लेकिन, जंगल विभाग एवं राजस्व विभाग के अधिकारी उनके घर को उजाड़ देते हैं। ऐसे में विधायक ने कहा कि आदिवासियों को वनाधिकार पट्टा दिलाया जाए। ताकि उन्हेंं घर बनाने के जमीन उपलब्ध हो सके। धरना प्रदर्शन के दौरान लल्ला राम पाण्डेय, बाबूलाल सिंह, भुनेश्वर द्विवेदी, संकठा सिंह, लालता बैस, लाल कुमार सिंह, राजकुमार सिंह, श्रीकांत मिश्रा सहित कई कांग्रेसी मौजूद रहे।