11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

ऊर्जाधानी में नेपाल के देवा थापा का जलवा बरकरार, राजस्थान के शमशेर पहलवान को हराकर बना दंगल का विजेता

दंगल में पूरे दिन चला दांव पेच का खेल...

3 min read
Google source verification
Cirque competition held in Singrauli concludes

Cirque competition held in Singrauli concludes

सिंगरौली. दंगल के फाइनल मुकाबले में देवा थापा का जलवा बरकरार रहा। राजस्थान श्रीगंगानगर के शमशेर पहलवान को हराकर दंगल विजेता नेपाल का देवा थापा पहलवान दंगल का विजेता बना। सेमीफाइनल मुकाबले में पहलवानों ने पूरी ताकत झोंक दिया था। इसके अतिरिक्त भी अखाड़े पर दोपहर से पहलवानों के दांव अजमाने का दौर शुरू हो गया। रोमांचक मुकाबले का दर्शक लुफ्त उठाते रहे। रामलीला मैदान का नजारा रविवार को देखते बन रहा था। जहां हजारों की संख्या में पहुंचे दर्शकों ने यह साबित कर दिया कि आज भी ऊर्जाधानी की जनता में कुश्ती देखने का जोश व जुनूून है।

दंगल-4 के महाकुंभ का फाइनल मुकाबले में नेपाल के देवा थापा पहलवान के आगे भारत के कोने-कोने से आए पहलवान चारों खाने चित्त रहे। पूरे मुकाबला में थापा पहलवान का दबदबा तो बना ही था लेकिन दर्शकों ने इस तरह हौसला अफजाई किया कि पूरा रामलीला मैदान दर्शकों की किलकारियों से गुंज उठा। हर कोई अपने को रोक नही पा रहा था। हालांकि इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल सुरक्षा व्यवस्था को बनाए रखने के लिए जुटा था। फाइनल मुकाबले में मुख्य अतिथि सीधी सिंगरौली सांसद रीति पाठक व पूर्व महापौर प्रेमवती खैरवार, पूर्व जिलाध्यक्ष व आयोजन संरक्षक गिरीश द्विवेदी, आयोजक सुरेश शर्मा बजरंगबली के प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर दंगल के फाइनल की शुरूआत की। पहलवानों ने अतिथियों को साफा बांधकर परिचय प्राप्त किया। इसके बाद काठमांडू नेपाल का देवा थापा पहलवान व राजस्थान के शमशेर पहलवान के बीच दंगल-4 का महा मुकाबला शुरू हुआ। इस मुकाबले में काठमांडू नेपाल का देवा थापा पहलवान भले ही कद काठी में छोटा रहा हो लेकिन अपने पहलवानी के दांव के आगे शमशेर पहलवान को इस कदर पछाड़ा कि खुद नहीं समझ पाया कि मुझे किस तरह थापा पहलवान ने हरा दिया। मुकाबले को देखकर लोगों ने देवा थापा को तालियों की गडग़ड़ाहट से उत्साहित किया।

ऐसे हुआ सेमीफाइनल मुकाबला
अखाड़े पर दांव अजमाने के बाद मुकाबला सेमी फाइनल के करीब पहुंच गया था। पहला सेमीफाइनल शमशेर पहलवान श्रीगंगानगर व रंगा पहलवान जम्मू काश्मीर के बीच हुआ। मुकाबले में शमशेर पहलवान पटखनी देते हुए रंगा पहलवान को पछाड़ दिया और फाइनल में अपना जगह पक्का कर लिया। दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला अर्जुन पहलवान चंडीगढ़ व देवा थापा पहलवान नेपाल के बीच कांटे का मुकाबला हुआ। देर तक चले मुकाबले में आखिर देवा थापा पहलवान ने चंडीगढ़ के अर्जुन पहलवान को धूल चटा दिया और फाइनल खेलने के लिए अपना स्थान बना लिया।

भीड़ को काबू में करने में छूटा पसीना
जब दंगल का मुकाबला सेमी फाइनल तक पहुंचने लगा तो दर्शक अपने को काबू में नहीं कर सके। बैरिकेटिंग पर चढ़तर दर्शक तालियों की गडग़ड़ाहट से देवा थापा पहलवान का स्वागत करते दिखे। हालांकि इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा। कोतवाल अरुण पाण्डेय, विंध्यनगर टीआई राघवेन्द्र द्विवेदी, नवानगर टीआई यूपी सिंह व चौकी प्रभारी जयंत महेन्द्र सिंह पूरे दलबल के साथ रामलीला मैदान में चारों तरफ भीड़ को काबू करने में जुटे रहे। पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी है। तब जाकर दर्शक शांत हुए।

पार्किंग की अव्यवस्था में बढ़ी परेशानी
फाइनल मुकाबले के दौरान दंगल देखने के लिए दर्शकों का सैलाब उमड़ पड़ा। रामलीला मैदान के चारों तरफ बीच सडक़ पर दर्शकों ने वाहन छोडक़र दंगल का लुफ्त उठा रहे थे। अंबेडकर चौक का नजारा देखकर ऐसा साबित हुआ कि यहां की जनता में भी वो उत्साह और जोश है। जो इतनी बड़ी संख्या में दंगल का फाइनल मुकाबला देखने रामलीला मैदान पहुंचे थे। प्रतियोगिता खत्म होने के बाद निकलने के दौरान लोगों को वाहन निकालने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा है। हालांकि काफी समय बाद लोग मशक्कत करते हुए निकले हैं।

अखाड़े में इन पहलवानों ने अजमाए दांव
- रंगा पहलवान जम्मू काश्मीर व देवा थापा पहलवान नेपाल
- राजकुमार पहलवान बिहार व पारस पहलवान बनारस
- सुनील जायसवाल सिंगरौली व ननकू पहलवान कानूपर
- अर्जुन पहलवान चंडीगढ़ व परवेज पहलवान सहारनपुर
- सोनू पहलवान श्रीगंगानगर व ठाकुर मक्खन सिंह हिमांचल
- देवा थापा नेपाल व सोनू पहलवान श्रीगंगानगर
- महिला पहलवान रिंकू सिंगरौली व अंजली पहलवान हरियाणा
- कालीचरण पहलवान व गूंगा पहलवान हरिद्वार
- प्रशांत पहलवान हरियाणा व मो. वकार पहलवान सहारनपुर
- मोनीस पहलवान उत्तराखंड व मुन्ना टाइगर हरियाण
- शमशेर पहलवान श्रीगंगानगर व मोहम्मद परवेज सहारनपुर
- अंकित पहलवान हरिद्वार व मुन्ना टाइगर हरियाणा
- विक्की पहलवान पंजाब व अशोक पहलवान दिल्ली

सेमी फाइनल:
- शमशेर पहलवान श्रीगंगानगर व रंगा पहलवान जम्मू काश्मीर
- अर्जुन पहलवान चंडीगढ़ व देवा थापा पहलवान नेपाल

फाइनल:
देवा थापा पहलवान नेपाल व शमशेर पहलवान श्रीगंगानगर