24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CM Cup: खेल प्रतिभाओं की शहर से लेकर गांव तक होगी तलाश

विकासखंड स्तर से होगी शुरुआत ....

2 min read
Google source verification
CM Cup: Sports talents will be searched in villages

CM Cup: Sports talents will be searched in villages

सिंगरौली. गांवों में खेल प्रतिभाओं को तलाशने के लिए जिले में विभिन्न स्तर पर खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन कराया जाएगा। जिला प्रशासन और पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित होने वाली प्रतियोगिताओं को लेकर शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक कर रणनीति बनाई गई। फुटबाल, कबड्डी, कुश्ती, भाला फेंक व खो-खो खेल विधा के प्रतिभाशाली खिलाडिय़ों के चयन के लिए विकासखंड स्तर से प्रतियोगिताओं का आयोजन शुरू होगा।

पुलिस अधीक्षक बीरेंद्र कुमार सिंह के मुताबिक ‘मुख्यमंत्री कप’ नाम की इस स्पर्धा में 18 वर्ष से कम आयु के बालक व बालिकाओं को शामिल किया जाएगा। सर्वप्रथम विकासखंड स्तर पर बालक व बालिकाओं के लिए अलग-अलग प्रतियोगिताएं होंगी। इन प्रतियोगिताओं में चयनित खिलाडिय़ों को जिला स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल होने का मौका मिलेगा और जिला स्तर की प्रतियोगिता में चयनित खिलाडिय़ों को संभाग स्तर की प्रतियोगिता में भेजा जाएगा। आगे वहां से चयनित खिलाडिय़ों को राज्य स्तर की प्रतियोगिता में शामिल होने का मौका मिलेगा।

8 दिसंबर तक होंगी प्रतियोगिताएं
अधिकारियों के मुताबिक खेलों के आयोजन के लिए शासन के निर्देशों के अनुरूप समय-सारणी तय कर ली गई है। 20 से 30 नवंबर तक विकासखंड स्तर पर खेलों का आयोजन होगा। इसके बाद एक से 8 दिसंबर तक जिला स्तरीय प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। आगे की प्रतियोगिता के लिए तिथि का निर्धारण संभाग स्तर से होगा। इस प्रतियोगिता में 18 वर्ष से कम आयु वर्ग के बालक व बालिकाएं शामिल होंगी। आयु की गणना 31 दिसंबर से की जाएगी।

2015 में की गई थी शुरुआत
‘मुख्यमंत्री कप’ की शुरुआत वर्ष 2015-16 से हुई। खेल और युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया द्वारा यह निर्णय लिया गया कि प्रदेश में संचालित विभिन्न खेल अकादमियों में ग्रामीण स्तर पर प्रतिभाओं को खोज कर प्रशिक्षण दिया जाए। उद्देश्य खेल के प्रति युवाओं में जागरुकता पैदा करना, खेल को सर्व-सुलभ बनाना, प्रतिभावान खिलाडिय़ों की पहचान विकासखण्ड व ग्राम स्तर पर करना और प्रतिभावान एवं उदीयमान खिलाडिय़ों को पर्याप्त प्रशिक्षण उपलब्ध कराना है।