
Competition held at Nigahi NCNL Ground, Singrauli
सिंगरौली. अंतर विद्यालयीन क्रिकेट प्रतियोगिता के बालक वर्ग में पहला सेमीफाइनल मैच डीएवी निगाही और डीपीएस विंध्यानगर के बीच खेला गया। बालिका वर्ग में दूसरा सेमीफाइनल मैच डीपीएस विंध्यनगर और सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल विंध्यनगर के बीच हुआ। एनसीएल के निगाही खेल मैदान में आयोजित प्रतियोगिता के बालक वर्ग में डीएवी निगाही ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की। डीएवी टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 140 रन बनाए। जिसमें मानस ने सर्वाधिक 30 रन, रविंद्र ने 27 रन और रतन ने 26 रनों की पारी खेली । डीपीएस के विदान्त को दो विकेट मिले । 141 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी डीपीएस विंध्यानगर की पूरी टीम 16.3 ओवर में महज 74 रन ही बना पायी और आल आउट हो गयी । डीएवी निगाही के संस्कार ने ४ और अंबिकेश ने 2 विकेट लिए। इस तरह से डीएवी निगाही ने मैच जीतकर फाइनल में अपनी जगह बना ली।
बालिका वर्ग में दूसरा सेमीफाइनल मैच डीपीएस विंध्यनगर और सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल विन्ध्यनगर के बीच खेला गया। इस मैच में सरस्वती शिशु मंदिर विन्ध्यनगर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 79 रन बनाए। डीपीएस विंध्यनगर की इशिका ने 3 और श्रेया ने 2 विकेट लिए । 80 रनों कर लक्ष्य लेकर मैदान में उतरी डीपीएस विंध्यनगर की टीम ने 15 ओवर में 2 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
डीपीएस की इशिका ने 32 रनों की और वर्तिका ने 13 रनों की पारी खेली। सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल की साक्षी को एक विकेट मिला। डीपीएस विंध्यानगर ने यह मैच 8 विकेट से जीतकर फाइनल में अपनी जगह बनाई। मैच में बतौर मुख्य अतिथि आरसीएमएस अध्यक्ष निगाही क्षेेत्र केके सिंह, विशिष्ट अतिथि निगाही सुरक्षा विभाग प्रमुख एपीएस चौहान उपस्थित रहें। आयोजन समिति से सचिव डीसीए विजयानन्द जायसवाल, सुखविंदर सिंह, परवेज अहमद,हरप्रीत सिंह, अमरेश सिंह, मोहम्मद फईम, फिरोज अहमद और सुरेश सिंह उपस्थित रहे।
Published on:
28 Oct 2019 09:05 pm
बड़ी खबरें
View Allसिंगरौली
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
