14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CM हेल्पलाइन में शिकायत करना युवक को पड़ा भारी, FIR दर्ज कराने के आदेश जारी, जानिए मामला

जिले में एक शिकायतकर्ता के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने जिला शिक्षा विभाग के अधिकारी की ओर से निर्देश दिए गए हैं।

2 min read
Google source verification
News

CM हेल्पलाइन में शिकायत करना युवक को पड़ा भारी, FIR दर्ज कराने के आदेश जारी, जानिए मामला

सिंगरौली. मध्य प्रदेश की तत्काल एक्शन लेने से प्रख्यात सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज कराना एक युवक को भारी पड़ गया है। आपको बता दें कि, पिछले दिनों सीएम हेल्पलाइन पर झूठी शिकायत दर्ज कराने वालों के खिलाफ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने सख्त एक्शन लेते हुए पुलिस में एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए थे। अब मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले में एक शिकायतकर्ता के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने जिला शिक्षा विभाग के अधिकारी की ओर से निर्देश दिए गए हैं। ऐसे में अब शिकायतकर्ता को सीएम हेल्पलाइन पर झूठी शिकायत दर्ज कराना भारी पड़ सकता है।

आपको बता दें कि, सिंगरौली जिले में एक छात्र श्याम दास साहनी द्वारा सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज कराई थी कि, उसने कक्षा दसवीं की परीक्षा साल 2017-18 में दी थी। नियमित छात्र होने के बाद भी उसे स्कूल प्रबंधन द्वारा स्वाध्याय कर दिया गया था। शिकायत की जांच हुई तो जिला शिक्षा अधिकारी ने प्रतिवेदन दिया कि, छात्र की उपस्थिति कम थी, इसलिए उसे नियमित से स्वाध्याय किया गया था।

यह भी पढ़ें- आधी रात को पत्नी ने पति पर किया जानलेवा हमला, पति अस्पताल में भर्ती, चौंका देगी विवाद की वजह


इसलिए कराई जा रही FIR

जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार, शिकायतकर्ता छात्र के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने प्रतिवेदन अपर कलेक्टर डीपी बर्मन को भेजा था, उस प्रतिवेदन में कहा गया था कि, छात्र की ओर से सीएम हेल्पलाइन नंबर 181 पर कॉल करके सेंटर के एग्जीक्यूटिव से गलत और अभद्र भाषा में बात की थी। ऐसे में उसके खिलाफ केस दर्जा कराने की अनुमति दी जाए। जिला शिक्षा अधिकारी के दफ्तर से आए प्रतिवेदन के बाद 9 दिसंबर को जिला प्रशासन की ओर से एफआईआर दर्ज कराने के आदेश जारी कर दिये गए हैं।

यह भी पढ़ें- देश की पहली सोलर सिटी बनने जा रहा है मध्य प्रदेश का ये शहर, 7.3 मेगावाट बिजली का होगा उत्पादन


9 हजार से ज्यादा शिकायतें लंबित

ये भी बता दें कि, प्रदेश के सिर्फ सिंगरौली जिले में ही शासकीय विभागों के खिलाफ सीएम हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों का आंकड़ा 9 हजार से ज्यादा हैं। ये शिकायत बीते लंबे समय समय से लंबित पड़ी हैं। जिले के अधिकारी जिस तरह शिकायतों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने में जल्दबाजी दिखा रहे हैं। अगर यही जल्दबाजी लंबित शिकायतों के निराकरण में दिखाएं तो शायद लंबित शिकायतों की संख्या इतनी ज्यादा न रहे। साथ ही, समाधान होने पर लोगों को राहत भी मिले। लेकिन, सवाल ये उठ रहा है कि, सीएम हेल्पलाइन की प्रदेश स्तरीय मासिक मीटिंग में आज तक सिंगरौली जिला कभी भी पहले स्थान पर क्यों नहीं आया।

अजब गजब : यहां बकरे दे रहे दूध, यकीन नहीं हो रहा तो खुद देखें वीडियो