19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोरोना टीकाकरण महा अभियानः सिंगरौली में दिखा जबरदस्त उत्साह, इतनों ने लगवाया टीका

-सुबह से ही टीकाकरण केंद्रों पर लग गई लंबी-लंबी कतार

less than 1 minute read
Google source verification
Corona vaccination campaign

Corona vaccination campaign

सिंगरौली. कोरोना टीकाकरण महा अभियान के इस चरण में सिंगरौली में दिखा जबरदस्त उत्साह। सुबह से ही टीकाकरण केंद्रों पर लग गई थी लंबी-लंबी कतार। सबसे अच्छी बात रही कि टीकाकरण के लिए जनप्रतिनिधि ही नहीं बल्कि धर्म गुरूओ, सामाजिक संस्थाओ, आपदा प्रबंधन समिति के सदस्यो ने एकजुट हो कर लोगों को प्रेरित किया। इसका नतीजा भी दिखा।

टीकाकरण महा अभियान के मौक पर सोमवार कलेक्टर राजीव रंजन मीना ने जिले मे बनाये गये टीकाकरण केंद्रों का निरीक्षण भी किया। कलेक्टर लगातार चक्रमण करते रहे और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते रह। इस बीच टीकाकरण अधिकारी डॉ. राहुल सिंह की ओर से बताया गया कि शाम 5 बजे तक जिले के 273 टीकाकरण केंद्रों पर करीब 33 हजार लोगो का टीकाकरण किया जा चुका था। उन्होने बताया कि शाम पांच बजे तक कुछ टीकाकरण केंद्रों की अंतिम रिपोर्ट प्राप्त नही हुई थी।

वैसे जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग के लगातार चलाए जा रहे जागरूकता अभियान का असर सोमवार को साफ तौर पर नजर आया। टीकाकरण केंद्रों पर सुबह से ही लंबी-लंबी कतारें लगने लगी थीं। कोरोना वैक्सीन की पहली डोज से वंचित नागरिकों ने बढचढ कर टीकाकरण कराकर कोरोना संक्रमण से सुरक्षा कवच प्राप्त किया। वैक्सीन लगवाने वाले लोगों ने आईएम वैक्सीनेटेड की मुहर लगवा कर सेल्फी भी ली और लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित किया।