19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सिंगरौली

बैंक से पीछा करते हुए गड़ेरिया घाटी पहुंचे, वहां लूट लिया एक लाख रुपया

वारदात को अंजाम देने वाले सभी आरोपी गिरफ्तार, नकदी सहित बाइक कीमती 1.20 लाख रुपए का मशरूका जब्त, एएसपी ने किया खुलासा, आरोपियों को भेजा जेल .....

Google source verification

सिंगरौली. जिला मुख्यालय वैढऩ में आईडीबीआइ बैंक से पीछा करते हुए लुटेरे बरगवां थाना क्षेत्र के गड़ेरिया घाटी के पास पहुंचे और वहां एक लाख रुपए लूटकर मौके से फरार हो गए। लूट हो जाने की शिकायत फरियादी ने बरगवां थाने में दर्ज कराई। सक्रिय हुई पुलिस ने आरोपियों को कुछ ही घंटों में गिरफ्तार कर लिया। उनके कब्जे से नकदी सहित 1.20 लाख रुपए का मशरूका पुलिस ने जब्त किया है। सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।

लूट की घटना का खुलासा करते हुए एएसपी शिव कुमार वर्मा ने बताया कि बरगवां थाना क्षेत्र के गड़ेरिया घाटी के पास आरोपी नीरज कुमार पाण्डेय पिता इंद्रेश प्रसाद पाण्डेय उम्र 27 वर्ष निवासी हर्दी, रबी कुमार शर्मा पिता मिथिला प्रसाद शर्मा उम्र 27 वर्ष निवासी करहिया, आशीष उर्फ विनय पाण्डेय पिता स्व. बद्री प्रसाद पाण्डेय उम्र 26 वर्ष निवासी हर्दी, संतोष कुमार पटेल पिता रामलल्लू पटेल उम्र 27 वर्ष निवासी बिहरा ने फरियादी रामप्रकाश बैस के पिता से एक लाख रुपए नकदी की लूट की वारदात को अंजाम देते हुए फरार हो गए थे।

थाने की पुलिस ने तत्काल इसकी जानकारी एसपी यूसुफ कुरैशी को दी और निर्देश के मुताबिक आरोपियों की तलाश मेें पुलिस जुट गई। फरियादी की निशानदेही पर लूट में शामिल एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में उसने सभी आरोपियों की जानकारी दी। छापामार कार्रवाई में पुलिस ने बाकी के आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया। सभी ने लूट की वारदात में शामिल होना कबूल किया है। इसके बाद सभी को जेल भेज दिया गया।

आदतन अपराधी हैं गिरफ्तार आरोपी
एएसपी ने बताया कि सभी गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ वैढऩ थाना में मारपीट, चोरी, डकैती की तैयारी व गृहभेदन जैसे अपराध दर्ज हैं। आरोपी समूह में ही निकलते थे और बैंक सहित अन्य ऐसे स्थानों से रेकी करना शुरू करते थे। जहां से लोग पैसे निकालते थे। 27 मार्च को हुई लूट घटना में भी आरोपियों ने फरियादी की वैढऩ से रेकी किया था और वारदात को गड़ेरिया पहाड़ी पर अंजाम दिया था।

सीसीटीवी से मिला सुराग
वारदात के बाद पुलिस बैंक व टोल प्लाजा के पास सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुट गई। लोकेशन ट्रेस होने और घटना घटित करने वाले बदमाशों की हुलिया मिलने पर पुलिस ने पतासाजी तेज कर दी। मुख्य आरोपी नीरज पाण्डेय को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने कियोस्क के माध्यम से अपने हिस्से का लूट के 30 हजार जमा करना बताया। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए वारदात के समय प्रयोग की गई दो बाइक पुलिस ने जब्त कर लिया है।