21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वाहन चेकिंग के दौरान मिली 15 लाख रुपए की चांदी

पुलिस की कार्रवाई में की गई। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बरगवां में चल रही थी पुलिस चेकिंग। यूपी के मथुरा निवासी दो आरोपी गिरफ्तार।

less than 1 minute read
Google source verification
Crime: Silver worth Rs 15 lakh found during vehicle checking

Crime: Silver worth Rs 15 lakh found during vehicle checking

सिंगरौली. वाहन चेकिंग के दौरान बरगवां पुलिस ने 15 लाख रुपए की साढ़े 22 किलो चांदी जब्त किया है। पुलिस ने जीएसटी विभाग को आगे की कार्रवाई के लिए सौंप दिया है। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बरगवां क्षेत्र में शुक्रवार को चेकिंग लगाकर वाहनों को पुलिस चेक कर रही थी। इसी बीच यूपी मथुरा के दो संदिग्ध व्यक्ति भारी मात्रा में ज्वेलरी की खेप के साथ पकड़े गए।

बरगवां थाना प्रभारी आरपी सिंह ने बताया कि चेकिंग के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि चार पहिया वाहन क्रमांक यूपी 85 सीएच 4015 में दो व्यक्ति संदिग्ध हालत में ज्वेलरी का व्यापार करने के लिए कस्बा बरगवां में घूम रहे हैं। सूचना को थाना प्रभारी ने वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया। इसके बाद मुखबिर के बताए स्थान पर पुलिस टीम को रवाना किया।

मौके पर दबिश देने पहुंची पुलिस ने घेराबंदी कर चार पहिया वाहन को रोका और वाहन में सवार विजय पाल सिंह व हेमंत सिंह को थाना ले जाकर जीएसटी विभाग को सूचना दी। जीएसटी विभाग के अधिकारी विजय द्विवेदी व राजकुमार राय बरगवां थाना पहुंचकर विजय पाल सिंह पिता स्व. बच्चू सिंह निवासी कच्ची सडक़ खडय़ाई थाना गोविंदनगर जिला मथुरा यूपी से पूछाताछ की।

इसके बाद उनके पास रखे दो बैगों में चांदी के जेवरात के संबंध मे जांच व तस्दीक कर तौल कराया तो 22.5 किलो ग्राम चांदी के आभूषण मिले। जीएसटी टीम ने जेवरात को बैग सहित सीलबंद कर थाना के मालखाना में सुरक्षित रखवा कर अग्रिम वृत्तीय अन्वेषण की अनुशंसा की गई है। इस संबंध में अग्रिम कार्रवाई के लिए जिला आयकर अधिकारी को सूचित किया गया है।