18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सिंगरौली महोत्सव में आएंगे बड़े कलाकार, जानिए किस कार्यक्रम के लिए तय की गई कौन सी तारीख

कवि सम्मेलन से होगा आगाज, प्ले बैक सिंगर के कार्यक्रम से होगा समापन ....

2 min read
Google source verification
Kailash Kher  poet Surendra Sharma programme in Singrauli mahotsav

Kailash Kher poet Surendra Sharma programme in Singrauli mahotsav

सिंगरौली. जिले में 24 मई से आयोजित होने जा रहे सिंगरौली महोत्सव एवं नगर गौरव दिवस के मद्देनजर कार्यक्रमों की पूरी रूपरेखा तैयार कर ली गई है। कलाकारों के नाम पर अंतिम मुहर लगने के बाद जिला प्रशासन ने तिथि व समय जारी कर दिया। कार्यक्रमों का शेड्यूल जारी करने से पहले कलेक्टर द्वारा अधिकारियों के साथ बैठक की गई। सभी आवश्यक कार्य समय-सीमा में पूरा करने का निर्देश दिया गया।

सिंगरौली महोत्सव के तहत आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के तय शेड्यूल के मुताबिक शुभारंभ 24 मई को सुबह साढ़े 7 बजे पर्यटन स्थल मुड़वानी डैम इको पार्क में वाटर एवं एडवेंचर गेम्स से होगा। साढ़े 11 बजे से सिंगरौली विकास मंथन कार्यक्रम का आयोजन अटल सामुदायिक भवन बिलौजी में किया जाएगा। 24 मई को शाम 7 बजे से रात्रि 8 बजे तक स्थानीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन राजमाता चूनकुमारी स्टेडियम में होगा। इसके बाद रात 8 बजे से कवि सुरेंद्र शर्मा व उनके समूह द्वारा कविता पाठ किया जाएगा।

26 मई को होगा दीपोत्सव
नगर गौरव दिवस के उपलक्ष्य में 26 मई को दीपोत्सव का आयोजन शाम 6 बजे से होगा। वही 27 मई को मुड़वानी डैम में वाटर एवं एडवेंचर गेम्स का आयोजन सुबह 6 से 12 बजे और शाम 4 से 6 बजे तक होगा। सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन एनसीएल ग्राउंड बिलौजी में सुबह 10 बजे से और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन एनसीएल ग्राउंड बिलौजी में शाम 7 से 8 बजे तक होगा। सांस्कृतिक कार्यक्रम में पद्यश्री कैलाश खेर बैड ऑफ कैलाशा द्वारा प्रस्तुतियां दी जाएंगी।

28 मई को डांस नाइट कार्यक्रम
कार्यक्रमों के क्रम में 28 मई को एक ओर जहां इको पार्क में वाटर एंड एडवेंचर गेम्स जारी रहेगा। वहीं एनटीपीसी विंध्यनगर के वीवा क्लब में सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक इन्वेस्टर्स मीट होगी। इसके बाद एनसीएल ग्राउंड बिलौंजी में शाम 7 से 8 बजे तक स्थानीय सांस्कृतिक कार्यक्रम और डांस नाइट का आयोजन होगा।

मुड़वानी इको पार्क में 29 मई को एडवेंचर गेम्स और माड़ा इको पार्क में योगा व ट्रेकिंग का आयोजन किया जाएगा। इधर एनसीएल ग्राउंड में कैरियर काउसलिंग कार्यशाला का आयोजन जारी रहेगा। साथ ही सुबह 11 बजे से रंगोली एवं पेटिंग प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएगी। शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रमों में गायिका शलमली खोलगड़े प्ले बैक सिंगर द्वारा प्रस्तुतियां दी जाएंगी।