13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दंगल कुश्ती प्रतियोगिता : नेपाल के देवा थापा ने हरियाणा के पहलवान को दी पटखनी

हनुमानगढ़ी अयोध्या के बाबा बजरंगीदास व गूंगा पहलवान ने मुकाबले को बनाया रोमांचक,कई राज्यों से आए पहलवानों ने दिखाया दमखम, महिला पहलवानों ने भी की जोर अजमाइश, राजमाता चुन कुमारी स्टेडियम में अखिल भारतीय दंगल प्रतियोगिता का आयोजन

3 min read
Google source verification
Dangal Competition: Nepal's Deva Thapa beat Haryana's wrestler

Dangal Competition: Nepal's Deva Thapa beat Haryana's wrestler

सिंगरौली. नेपाल के देवा थापा पहलवान की कुश्ती देखने के लिए दर्शक बेताब थे। स्टेडिययम में चारों तरफ एक स्वर में देवा थापा पहलवान का नाम गूंज रहा था। सबसे पहले हरियाणा के गोटा व नेपाल काठमांडू के देवा थापा पहलवान के बीच दस मिनट का रोमांचक मुकाबला हुआ। पहले तो हरियाणा का पहलवान देवा थापा पर भारी पड़ रहा था। मगर कुश्ती में जीत दांव मारने और चोट करने वाले पहलवान की होती है।

फिर जैसे ही देवा थापा पहलवान को दांव मिला कि उसने अखाड़े पर हरियाणा के पहलवान को पटखनी देना शुरू कर दिया और कुश्ती में हरियाणा के पहलवान को पटखनी देकर जीत दर्ज की। इस दौरान दर्शकों ने शोर-शराबा करते हुए तालियों की गडगड़़ाहट से पहलवानों का हौसला अफजाई किया। दंगल कुश्ती प्रतियोगिता को हनुमानगढ़ी आयोध्या के बाबा बजरंगीदास व गूंगा पहलवान ने रोमांचक बनाया। साथ ही कई राज्यों से आए पहलवानों ने दमखम दिखाया है और महिला पहलवानों ने भी जोर अजमाइश की है।

शनिवार को दंगल का बिगुल बज गया है। अखाड़े पेर देवाथापा पहलवान को कुश्ती लड़ते हुए देखने के लिए हर किसी को इंतजार था। इंतजार की घड़ी खत्म होने के बाद दर्शकों के तालियों की गडगड़ाहट से स्टेडियम गूंज उठा। यहीं से पहलवानों की कुश्ती का सिलसिला शुरू होता है। इससे पहले स्टेडियम में दंगल-5 के शुभारंभ को लेकर अखाड़े पर दीप प्रज्ज्वलित हुआ। उपस्थित अतिथियों ने पहलवानों से परिचय प्राप्त कर कुश्ती की शुरूआत किया। मुख्य अतिथि मप्र खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के अध्यक्ष जितेन्द्र लिटोरिया उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में सिंगरौली विधायक रामलल्लू वैश्य, देवसर विधायक सुभाष रामचरित्र, जिलाध्यक्ष रामसुमिरन गुप्ता, नगर निगम अध्यक्ष देवेश पाण्डेय, प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य राम निवास शाह, कार्यक्रम के संरक्षक गिरीश द्विवेदी, दंगल के आयोजक सुरेश शर्मा, संतोष सोनी पूर्णवासी सहित अन्य अतिथियों ने भी बजरंग बली की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित किया। कुश्ती शुरू होते ही हजारों की संख्या में भीड़ ने पहलवानों का तालियों से स्वागत किया। पहले दिन के मुकाबले में नेपाल से आए देवा थापा के सामने सभी पहलवान चारों खाने चित्त रहे। आज रविवार को दंगल प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला होगा।

अयोध्या के बाबा बजरंगीदास व जम्मू-कश्मीर के जावेद गनी ने दिखाई ताकत
अयोध्या हनुमानगढ़ी के बाबा बजरंगीदास पहलवान व उत्तराखंड के सुच्चा सिंह पहलवान के बीच मुकाबला हुआ। प्रतियोगिता में अयोध्या हनुमानगढ़ी पहलवान के मुकाबले अन्य सभी पहलवान कद काठी में मजबूत दिखे लेकिन उन्हे बाबा बजरंगीदास ने इस तरह पछाड़ा कि उन्होंने कल्पना नहीं किया होगा। इसी तरह जम्मू-कश्मीर के जावेद गनी पहलवान जो सेना का जवान भी है। उसने हरियाणा के बिन्नी सिंह सहित अन्य कई पहलवानों को पटखनी देते हुए मुकाबले में जीत अपने नाम की।

महिला पहलवानों में शिवांगी का रहा दबदबा
दंगल के पहले दिन के मुकाबले में महिला पहलवानों में शिवांगी का दबदबा रहा। दंगल देखने आए दूर दराज के लोगों का पहलवानों की कुश्ती देखकर खूब मनोरंजन किया। पहलवानों की कुश्ती देखकर पूरा स्टेडियम में दर्शक खुद को नहीं रोक पा रहे थे। हालांकि इसके अलावा भी कई ऐसे पहलवान बाकी रह गए हैं। जिनका मुकाबला आज रविवार को इन्हीं पहलवानों के बीच होगा। बता दें कि महिला पहलवानों में बिहार की रोशनी पहलवान, बीजपुर की शिवांगी व सिंगरौली की आंचल पहलवानों के बीच मुकाबला हुआ है। जिसमें शिवांगी ने दोनों महिला पहलवानों को पटखनी दी है।

सुरक्षा के मद्देनजर तैनात रही पुलिस
स्टेडियम में दर्शकों की भीड़ को देखकर भारी संख्या में पुलिसबल तैनात रहा। कोतवाली, विंध्यनगर, नवानगर के टीआर्ई व पुलिस टीम पूरी तरह सक्रिय रही। कोतवाली थाना प्रभारी ने टीम की कमान संभालते हुए भीड़ को काबू करने की व्यवस्था में जुटे रहे। वहीं विंध्यनगर थाना प्रभारी शंखधर द्विवेदी, नवानगर टीआई रावेन्द्र द्विवेदी व उनकी टीम ने दिनभर भीड़ को शांत कराने व अव्यवस्था नहीं फैलने के मद्देनजर जुटे रहे। हजारों लोगों की उपस्थिति में कोई अनहोनी नहीं हुई। बल्कि दंगल शांतिपूर्वक रहा।

इन पहलवानों के बीच हुआ रोमांचक मुकाबला
- जावेद पहलवान हरिद्वार व सोनू पहलवान बरेली
- देवा थापा नेपाल काठमांडू व गोल्टा पहलवान हरियाणा
- गूंगा पहलवान नेपाल काठमांडृू व आकाश पहलवान लखीमपुरखीरी
- बाबा बजरंगीदास पहलवान अयोध्या व सुच्चा सिंह पहलवान उत्तराखंड
- मंशा पहलवान हरिद्वार व बिल्ला पहलवान हिमांचल
- जावेद गनी पहलवान जम्मू-कश्मीर व बिन्नी पहलवान हरियाणा
- अखिलेश यादव पहलवान सिंगरौली व सोनू पहलवान बरेली
- भवानी पहलवान लखीमपुरखीरी व फकीर बाबा पहलवान काशी
- गोलू पहलवान वाराणसी व सोनू पहलवान बरेली
- मुन्ना पहलवान चंडीगढ़ व प्रदीप सिंह पहलवान सिंगरौली
- रोशनी पहलवान बिहार व शिवांगी पहलवान बीजपुर
- शिवांगी पहलवान व आंचल पहलवान सिंगरौली