
Death from heart attack
सिंगरौली. मध्यप्रदेश के सिंगरौली से श्रीगंगानगर के सद्भावना नगर में अपने भांजे की शादी में आई एक महिला को पति की मौत का समाचार मिला। सदमें में उसे हार्ट अटैक आ गया जिससे उसकी भी मौत हो गई। इससे शादी समारोह में मातम छा गया। पुलिस के अनुसार सिंगरौली, मध्यप्रदेश निवासी हरिंद्र कौर (57) अपने भाई चरणजीत सिंह के साथ श्रीगंगानगर में अपने भांजे की शादी में आई हुई थी। शादी गुरुवार को होनी है। हरिंद्र कौर के पति कर्म सिंह बीमार थे और उनका सिंगरौली में ही इलाज चल रहा था। बुधवार को कर्मवीर की मौत हो गई। इसकी खबर जब यहां हरिंद्र कौर को मिली तो वह सदमा सहन नहीं कर सकी। उसे हार्ट अटैक आ गया। परिवार के लोग उसे तत्काल राजकीय चिकित्सालय ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजन ने शव को यह कहते हुए मोर्चुरी में रखवा दिया गया है कि वे गुरुवार को शादी के बाद इसे लेंगे। हरिंद्र का अंतिम संस्कार गंगानगर में ही किया जाएगा।
Published on:
17 Apr 2019 08:53 pm
बड़ी खबरें
View Allसिंगरौली
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
