20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पति के मौत की खबर सुन आया हार्ट अटैक और चली गई जान

सिंगरौली से भांजे की की शादी में गंगानगर आई थी

less than 1 minute read
Google source verification
Death from heart attack

Death from heart attack

सिंगरौली. मध्यप्रदेश के सिंगरौली से श्रीगंगानगर के सद्भावना नगर में अपने भांजे की शादी में आई एक महिला को पति की मौत का समाचार मिला। सदमें में उसे हार्ट अटैक आ गया जिससे उसकी भी मौत हो गई। इससे शादी समारोह में मातम छा गया। पुलिस के अनुसार सिंगरौली, मध्यप्रदेश निवासी हरिंद्र कौर (57) अपने भाई चरणजीत सिंह के साथ श्रीगंगानगर में अपने भांजे की शादी में आई हुई थी। शादी गुरुवार को होनी है। हरिंद्र कौर के पति कर्म सिंह बीमार थे और उनका सिंगरौली में ही इलाज चल रहा था। बुधवार को कर्मवीर की मौत हो गई। इसकी खबर जब यहां हरिंद्र कौर को मिली तो वह सदमा सहन नहीं कर सकी। उसे हार्ट अटैक आ गया। परिवार के लोग उसे तत्काल राजकीय चिकित्सालय ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजन ने शव को यह कहते हुए मोर्चुरी में रखवा दिया गया है कि वे गुरुवार को शादी के बाद इसे लेंगे। हरिंद्र का अंतिम संस्कार गंगानगर में ही किया जाएगा।