
Desire to get land rights remained unfulfilled
सिंगरौली. आवास बनाने के लिए भू-अधिकार पाने की बाट जोह रहे आधे से अधिक हितग्राही अपात्र हो गए हैं। आवासीय भू-अधिकार योजना के तहत अब तक एक तिहाई से भी कम आवेदकों को पट्टा मिल पाया है। 1168 लोगों को पात्रता के बावजूद घर बनाने के लिए पट्टा नहीं मिला। योजना के लाभ से वंचित होने वाले सर्वाधिक लोग चितरंगी ब्लॉक के हैं। विभागीय आंकड़ों पर गौर करें तो 66 फीसदी से अधिक आवेदक अपात्र घोषित किए गए हैं। जबकि अंतिम निराकरण के लिए जिला मुख्यालय पहुंचे 4 फीसदी प्रकरणों का पात्रता परीक्षण शेष है।
योजना के तहत कुल 134481 आवेदन प्राप्त हुए हैं। इनमें 129990 प्रकरणों को पंजीबद्ध किया गया। सत्यापन के बाद 110520 प्रकरण मुख्यालय में अंतिम निराकरण को पहुंचे। इनमें से 73884 प्रकरणों को अपात्र करार दे दिया गया। जबकि, 32819 प्रकरणों में आवेदक को पात्र माना गया है। अधिकारियों की मानें तो पात्र प्रकरणों में से 31699 प्रकरण में पट्टा बंटन के लिए तैयार हैं, लेकिन अभी 1168 प्रकरणों का मामला अधर में हैं। लंबित इन प्रकरणों से सबसे अधिक प्रकरण चितरंगी तहसील के हैं। वहां पात्रता साबित होने के बाद भी बंटन के लिए पट्टा तैयार नहीं किया गया है।
चितरंगी में 1126 प्रकरण लंबित
जिले में 1168 पात्र आवेदकों को पट्टा नहीं मिल पाया है। इनमें 1126 आवेदक अकेले चितरंगी के हैं। जबकि, सिंगरौली तहसील के 24 आवेदक पात्र होने के बावजूद पट्टा पाने से वंचित हैं। इधर, देवसर व माड़ा में पात्र आवेदकों से अधिक लोगों को पट्टा जारी किया गया है। देवसर में पात्र 4949 प्रकरण हैं, लेकिन पट्टा 4980 को मिला है। इसी प्रकार माड़ा में पात्र प्रकरणों की संख्या 2683 है। जबकि पट्टा 2700 को मिला है। पात्र से अधिक लोगों को पट्टा विशेष स्थिति में दिया गया माना जा रहा है।
भू-अधिकार योजना की तहसीलवार स्थिति
तहसील ---अंतिम निराकरण के प्रकरण--- पात्र --- अपात्र ---लंबित
चितरंगी ----- 43606 -------------------17140 ---23774 ---1126
सरई ---------22488 -------------------5961 ----16527 -----18
देवसर -------15708 -------------------4949 -----9945 ------0
माड़ा ---------12857 -------------------2683 -----10174 -----0
सिंगरौली -----14023 ------------------1952 ------11762 ----24
सिंगरौली नगर --1838 -----------------134 --------1702 -----0
फैक्ट फाइल
134481 आवेदन भू-अधिकार के लिए प्राप्त हुए
129990 प्रकरणों को किया गया पंजीबद्ध
4491 प्रकरणों का भी नहीं हो सका सत्यापन
110520 प्रकरण अंतिम निराकरण को पहुंचे
73884 प्रकरणों को अपात्र पाया गया
32819 प्रकरण योजना के तहत पात्र मिले
31699 प्रकरण में पट्टा बंटन के लिए तैयार
1168 प्रकरणों पट्टा बंटन के लिए लंबित
Published on:
08 Aug 2023 11:30 pm
बड़ी खबरें
View Allसिंगरौली
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
