17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

32 स्कूल प्राचार्यों ने नहीं जमा की बच्चों से मिली शुल्क की राशि, डीइओ ने जारी किया नोटिस

सत्र 2017 - 18 में बच्चों से परीक्षा शुल्क के रूप में ली गई राशि को जिला शिक्षा अधिकारी एवं आयुक्त लोक शिक्षण संचालनालय के यहां जमा नहीं करने पर यह नोटिस जारी की गई है।

2 min read
Google source verification
District Education Officer issued notice to principals

District Education Officer issued notice to principals

सिंगरौली. हाइ एवं हायर सेकंडरी स्कूल के 32 प्राचार्यों को नोटिस जारी की गई है। पिछले सत्र (2017 - 18) में बच्चों से परीक्षा शुल्क के रूप में ली गई राशि को जिला शिक्षा अधिकारी एवं आयुक्त लोक शिक्षण संचालनालय के यहां जमा नहीं करने पर यह नोटिस जारी की गई है।

संचालनालय से निर्देश मिलने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी रोहिणी पाण्डेय ने शुल्क नहीं जमा करने बाले प्राचार्यों को नोटिस जारी की।

नोटिस मिलने के बाद प्राचार्य शुल्क की राशि जमा करने पहुंचने लगे हैं।

शिक्षा सत्र 2017 - 18 कक्षा नौंवी एवं 11वीं की वार्षिक परीक्षा शुक्ल 100 रु. बच्चों से ली गई थी। उस राशि से 65 प्रतिशत राशि आयुक्त लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल, पांच प्रतिशत राशि संयुक्त संचालनालय रीवा एवं 10 प्रतिशत राशि जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय स्तर पर जमा करना होता है।

20 प्रतिशत राशि विद्यालय स्तर पर व्यय करने का प्रावधान है। अगस्त - सितंबर 2017 में छात्रों से 100 रुपए परीक्षा शुल्क के रूप में लिए गए। राशि परीक्षा संचालन के पूर्व इस कार्यालय को चेक एवं आरटीजीएस के माध्यम से जमा करना था। उसकी रसीद कार्यालय को उपलब्ध कराया जाना था। किंतु प्राचार्यों ने अभी तक डीईओ कार्यालय स्तर पर एवं संचालनालय स्तर पर शुल्क जमा नहीं की।

नोटिस जारी कर शुल्क की राशि जमा करने के निर्देश दिए गए हैं।

प्रचार्यों को जारी नोटिस में कहा गया है कि प्राचार्यों का यह कृत्य वरिष्ठ कार्यालय के आदेश की अवहेलना एवं वित्तीय अनियमितता की श्रेणी में आता है। प्राचार्यों को निर्देशित किया गया है कि दो दिवस के अंदर शुल्क जमा कर रसीद पावती प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं।

इन्हें जारी की गई है नोटिस
बर्दी, क्योंटली, पोंडी बरगवां, धरौली, झगरौंहा, लमसरई, गोपला, बगदरा, कर्थुआ, शासकीय हाइस्कूल मटिहनी, कपुरई, परसोहर, पतेरी, सिलफोरी, चुरकी, चकरिया, गोंदवाली, पिडरिया, डाला, दुधमनिया, सकरिया, सुकहर, मिसिरगवां, घोघरा, राजावर, नौगई, झरकटिया, नैकहवा, खुरमुचा, कोरसर, कुलकवार, साजापानी स्कूल के प्राचार्यों को नोटिस जारी की गई है।