23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जिला पंचायत चुनाव: 26 वर्ष की उम्र में तीसरी अध्यक्ष बनी सोनम

पिछले दो अध्यक्षों की तुलना में उम्र सबसे कम, एमएससी तक की है पढ़ाई ....

2 min read
Google source verification
District Panchayat Election: Sonam became third president at age of 26 year

District Panchayat Election: Sonam became third president at age of 26 year

सिंगरौली. जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी सोनम सिंह 10 मत प्राप्त कर निर्वाचित हुई हैं। प्रतिद्वंदी प्रत्याशी सत्यवती को केवल 4 मत प्राप्त हुए। सत्यवती सिंह को भाजपा ने प्रत्याशी के रूप में पर्चा भराया था। दूसरी ओर उपाध्यक्ष पद पर कांग्रेस प्रत्याशी अर्चना नागेंद्र सिंह निर्विरोध निर्वाचित हुईं। जिला पंचायत सभागार में शुरू हुई निर्वाचन प्रक्रिया में उपाध्यक्ष पद को लेकर काफी देर तक उहापोह की स्थिति बनी रहे।

अर्चना नागेंद्र सिंह के अलावा आम आदमी पार्टी के विजेता जिला पंचायत सदस्य संदीप शाह भी उपाध्यक्ष पद के लिए दावेदारी करना चाह रहे थे, लेकिन बाद में उन्होंने भी अपना समर्थन दे दिया। चुनाव आयोग द्वारा अनुसूचित जनजाति महिला के लिए आरक्षित जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर सोनम की जीत पहले से ही तय मानी जा रही थी। सोनम जिला पंचायत की तीसरी अध्यक्ष निर्वाचित हुई हैं।

भाजपा नेता व पूर्व मंत्री स्व. जगन्नाथ सिंह की बहू राधा सिंह जिला पंचायत की पहली अध्यक्ष रहीं। वर्ष 2015 में अजय पाठक दूसरे अध्यक्ष बने। सोनम सिंह तीसरी अध्यक्ष के रूप में जिला सरकार की कमान संभालेंगी। सोनम पिछले दो अध्यक्षों की तुलना में सबसे कम उम्र की हैं। उन्हें मात्र 26 वर्ष की उम्र में जिला सरकार की कमान मिली है। अब तक अध्यक्षों में सोनम सबसे ज्यादा पढ़ी लिखी भी मानी जा रही हैं।

वाइल्ड लाइफ में कॅरियर बनाना चाहती थी सोनम
कांग्रेस के जिलाध्यक्ष रहे पिता तिलकराज सिंह की मृत्यु के बाद राजनीति में उतरी सोनम ने भोपाल के एक कॉलेज से एमएससी की पढ़ाई पूरी की है। पिता के कांग्रेस पार्टी में रहने के बावजूद सोनम का राजनीति से कोई लेना देना नहीं था। वह वाइल्ड लाइफ में अपना कॅरियर बनाना चाहती थी, लेकिन अब वह न केवल राजनीति में प्रवेश कर चुकी हैं और बल्कि बड़ी जिम्मेदारी भी मिली है।

उन्होंने बताया कि पिता की मृत्यु के बाद उनका परिवार ही नहीं बल्कि पूरा क्षेत्र सदमे में है। चुनाव की घोषणा हुई तो सभी ने उनसे जिला पंचायत सदस्य पद के लिए पर्चा भरने को कहा। घर पहुंचे लोगों की गुजारिश पर चुनाव मैदान में उतरी सोनम ने रेकॉर्ड तोड़ मतों से जीत दर्ज की है। वार्ड क्रमांक सात से सोनम सिंह ने सबसे अधिक मतों के अंतर से चुनाव जीता है। उन्हें 22755 मत प्राप्त हुए हैं। जबकि निकटतम प्रतिद्वंदी प्रीति देवेंद्र पनाडिय़ा को केवल 2167 मत प्राप्त हुए हैं। जीत और हार में 20588 मतों का अंतर रहा है।

अर्चना ने कुलकवार से दर्ज की है जीत
जिला उपाध्यक्ष पद पर निर्वाचित अर्चना चितरंगी के कुलकवार क्षेत्र वार्ड क्रमांक 10 से सदस्य पद पर जीत दर्ज की है। उन्होंने वहां से दो दिग्गजों का हराया है। कुलकवार वार्ड से अर्चना सिंह की निकटतम प्रतिद्वंदी अर्चना प्रवेंद्रधर रहीं। अर्चना सिंह को 8427 मत और अर्चना प्रवेंद्र धर को 5879 मत मिले हैं। इस वार्ड से कांग्रेस की पूर्व विधायक सरस्वती सिंह और जिला पंचायत की पूर्व अध्यक्ष राधा सिंह भी चुनाव मैदान में थी। इन दोनों को शिकस्त मिलने से अर्चना सिंह की जीत चर्चा का विषय बनी हुई है।