
Coronavirus
सिंगरौली. तबलीगी जमात से जुड़े यहां जिले के सदस्यों के कोरोना टेस्ट को लेकर संशय की स्थिति बन गई है। वैसे तो जिले के २० जमातियों का सेंपल टेस्ट के लिए जबलपुर आइसीएमआर के लिए भेजा गया है, लेकिन उसकी रिपोर्ट आएगी इस पर संशय जान पड़ रहा है।
स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों की माने तो आईसीएमआर ने जमातियों के सेंपल को टेस्ट की श्रेणी में नहीं माना है। दरअसल जांच के लिए भेजे गए सेंपल के साथ जमातियों के स्वास्थ्य की रिपोर्ट बिल्कुल फिट बताई है।
इसी को आधार मानते हुए कहा गया है कि जब सभी जमाती पूरी तरह से स्वास्थ्य हैं तो सेंपल के जांच का कोई औचित्य नहीं है। फिलहाल स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी इस कोशिश में लगे हुए हैं कि सेंपल की जांच कर रिपोर्ट भेजी जाए।
सभी पर रखी जा रही नजर
वैसे तो जमातियों में कोरोना संक्रमण की संभावना नहीं के बराबर बताई जा रही है। इसके बावजूद उन पर नजर रखी जा रही है। अधिकारी कोरोना के मामले में कोई चूक नहीं करना चाहते हैं। यही वजह है कि उनके स्वास्थ्य की मॉनिटरिंग जारी रहेगी।
Published on:
06 Apr 2020 10:27 pm
बड़ी खबरें
View Allसिंगरौली
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
