
कांग्रेस नेता कमलेश्वर पटेल
सिंगरौली. महंगाई और सरकार के गलत नीतियो का विरोध करना पूर्व मंत्री और सिहावल विधायक कमलेश्वर पटेल को महंगा पड़ा। प्रशासन ने उनके विरुद्ध मुकदमा दर्ज करा दिया है।
बता दें कि पटेल ने समर्थकों संग एक दिन पहले ही महंगाई और राज्य सरकार की नीतियों के विरोध में देवसर ब्लाक में जुलूस निकाला और प्रदर्शन किया था। इसके बाद देवसर तहसीलदार ने पटेल सहित आंदोलन में शामिल लोगों के विरुद्ध शिकायत दर्ज कराई थी। कहा था कि ये जुलूस बिना अनुमति के निकाला गया, मार्ग पर गतिरोध पैदा किया गया, जिससे यातायात प्रभावित हुआ। तहसीलदार की शिकायत पर जियावन थाना में पूर्व मंत्री के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की गई।
बता दें कि पूर्व मंत्री व सिहावल विधायक कमलेश्वर पटेल के नेतृत्व में कांग्रेसजनों ने देवसर ब्लाक में मंहगाई सहित सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन किया था। इस दौरान नेशनल हाइवे-39 पर यातायात प्रभावित हुआ, क्योंकि कांग्रेसजनों के विरोध प्रदर्शन के चलते मार्ग अवरुद्ध हुआ था।
ऐसे में जिला प्रशासन ने बिना अनुमति जुलूस निकालने रास्ता अवरुद्ध करने के आरोप में तहसीलदार की शिकायत पर जियावन थाना में मुकदमा दर्ज किया गया।
Published on:
28 Aug 2021 06:37 pm
बड़ी खबरें
View Allसिंगरौली
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
