परिवहन करते पकड़े गए वाहन, जब्त हुई भंडारित रेत
सिंगरौली. अवैध रेत परिवहन व भंडारण के खिलाफ रविवार को चार विभागों के अधिकारियों की संयुक्त टीम ने छापामार कार्रवाई की। मोरवा से लेकर वैढ़न तक की गई कार्रवाई में 7 वाहनों को रेत का अवैध परिवहन करते पकड़ा है। साथ ही कोतवाली थाना क्षेत्र वैढ़न के बलियरी इलाके में अवैध तरीके से भंडारित की गई रेत की जब्त किया गया है।
खनिज अधिकारी एके राय के मुताबिक छापामार कार्रवाई में एसडीएम सिंगरौली के अलावा कोतवाली थाना प्रभारी, जिला परिवहन अधिकारी व खुद वे अपनी टीम के साथ शामिल रहे। बड़ी संख्या में पुलिस बल व खनिज विभाग के स्टॉफ की मौजूदगी में बलियरी क्षेत्र में जांच अभियान चलाया गया। वहां से 285 घन मीटर रेत जब्त किया गया। जब्त रेत व वाहन कोतवाली थाना परिसर में खड़ा कराया गया है।
छापामार कार्रवाई के संबंध में बताया गया कि ग्राम मोरवा में बूढी माई मंदिर के पास एक ट्रैक्टर वाहन क्रमांक यूपी 64 ए डब्ल्यू 5332 को पकड़ा गया। वाहन मालिक राहुल कुमार साहू पिता मुकेश साहू निवासी नेहरु नगर सिंगरौली का है। इसी प्रकार वैढ़न क्षेत्र रेत खनिज का अवैध परिवहन करते हुए बिना नंबर के 7 वाहनों को जब्त किया गया है।