19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बरगवां में अब हर रोज लगेगी तहसील न्यायालय, देवसर तक नहीं लगानी पड़ेगी दौड़

कलेक्टर ने किया नई तहसील का शुभारंभ, अभी तक देवसर तहसील में होती थी सुनवाई .....

less than 1 minute read
Google source verification
Inauguration: Tehsil court will be held everyday in Bargawan

Inauguration: Tehsil court will be held everyday in Bargawan

सिंगरौली. अब बरगवां तहसील के लोगों को तहसील संबंधित न्यायालयीन कार्य के लिए देवसर तक दौड़ नहीं लगानी होगी। मंगलवार से बरगवां पूर्णकालिक तहसील के रूप में कार्य करने लगी। कलेक्टर ने तहसील का उद्घाटन किया। बरगवां में ही हर रोज तहसील संबंधित अन्य कार्यों के साथ न्यायालयीन कार्य किए जाएंगे। अब तक बरगवां के लोगों को देवसर तहसील तक दौड़ लगानी पड़ती थी।

पूर्व में बरगवां उप तहसील के रूप में घोषित थी। इसलिए यहां के फरियादियों को राहत देने के लिए करीब तीन वर्ष पहले तक यहां लिंक कोर्ट लगा करती थी, लेकिन बाद में लिंक कोर्ट को भी बरगवां से 30 किलोमीटर दूर देवसर तहसील कार्यालय में ही शिफ्ट कर दिया गया था। बतौर नायब तहसीलदार प्रदीप सिंह बरगवां के प्रकरणों की सुनवाई करते थे। इसलिए फरियादियों को वहां तक दौड़ लगानी पड़ती थी। पिछले वर्ष नवंबर में बरगवां को शासन स्तर से पूर्ण तहसील का दर्जा दिया गया। जिसकी वास्तविक शुरुआत मंगलवार को हुई है।

47 गांव के लोगों को मिली राहत
बरगवां तहसील में कुल 47 गांव शामिल हैं। इस तहसील में 5 गांव सरई के और तीन गांव वैढऩ के शामिल किए गए हैं। सरई और वैढऩ के संबंधित गांव के लोगों के लिए भी बरगवां तहसील नजदीक पड़ेगी। इस तरह से नई तहसील के 47 गांवों के लोगों को राहत मिलेगी। इन सभी गांवों की कुल जनसंख्या 87722 है।

फैक्ट फाइल -
47 गावं तहसील क्षेत्र में
03 राजस्व निरीक्षक मंडल
29 हल्का पटवारी शामिल
18733 हे. भौगोलिक रकबा