
Incident occurred in Jiahwan police station area of Singrauli
सिंगरौली. जियावन थाना क्षेत्र के रेही जंगल स्थित छूही खदान धंसने से एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो गंभीर रूप से घायल हैं। स्थानीय ग्रामीणों की मदद से मिट्टी में दबी महिला को बाहर निकाला गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं घायल महिलाओं को उपचार के लिए देवसर स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के मुताबिक परसोहर निवासी मुन्नी उर्फ श्यामकली पति बाबूलाल, संजिता साहू पति केवला साहू व श्यामकली साहू पति दद्दू साहू बुधवार को रेही जंगल स्थित छूही खदान में मिट्टी लेने गई थी। जहां खदान में अंदर घुसकर छूही मिट्टी निकाल रही थी। इस दौरान खदान धंस गई और उसकी चपेट में आने से मुन्नी उर्फ श्यामकली पति बाबूलाल की मौके पर मौत हो गई। वहीं संजिता व श्यामकली घायल हो गई हैंंं। उपचार के स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया है।
घर में मचा कोहराम
घर से दूर रेही जंगल स्थित छूही खदान में मिट्टी लेने गई मुन्नी उर्फ श्यामकली की लाश जब घर में लौटी तो कोहराम मच गया। परिजन फूट-फूटकर रोने लगे। इस घटना को लेकर परिजन बेहोशी हालत में हो गए थे। दर्दनाक घटना को लेकर परसोहर गांव में सन्नाटा पसर गया। वहीं पोस्टमार्टम के दौरान भारी संख्या में गांव के लोगों की भीड़ जुट गई। पोस्टमार्टम कराकर पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया है। इधर, पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
हाल ही में चितरंगी में हुई थी घटना
बतादें कि छूही खदान धंसने की घटनाएं नहीं थम रही हैं। अभी हाल ही में चितरंगी में पेट्रोल पंप के छूही खदान धंसने से एक किशोरी की मौत हो गई थी। इससे पहले गढ़वा में छूही खदान धंसने से दो गंभीर रूप से घायल हुए थे। फिर जियावन में घटना की पुनरावृत्ति हुई जिसमें एक महिला की मौत हो गई। वहीं दो महिलाएं घायल हो गई हैं। छूही खदान को लेकर कोई ठोस कदम उठाने की जरूरत है क्योंकि यहां बिना वजह लोगों की मौत हो रही है।
Updated on:
07 Nov 2019 03:28 pm
Published on:
07 Nov 2019 02:53 pm
बड़ी खबरें
View Allसिंगरौली
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
